देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की मार्च 2025 सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने कुल नए सब्सक्राइबर्स में 74% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है. यानी हर 4 में से 3 नए ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़े.
किसने कितने ग्राहक जोड़े?
मार्च 2025 में देशभर में कुल 29.3 लाख नए वायरलेस ग्राहक जुड़े. इसमें से अकेले जियो ने 21.7 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि बाकी कंपनियां इस रेस में काफी पीछे रहीं. जियो की ग्रोथ, एयरटेल समेत अन्य कंपनियों के मुकाबले लगभग दो गुना तेज रही.
एक्टिव यूजर्स में भी सबसे आगे
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टिव सब्सक्राइबर्स (VLR डेटा) के मामले में भी जियो ने सबसे बड़ा योगदान दिया है. मार्च में कुल 58 लाख नए एक्टिव ग्राहक जुड़े, जिनमें से 50.3 लाख यूजर्स सिर्फ जियो से जुड़े, यानी 86% से अधिक हिस्सेदारी जियो के नाम रही.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5G में भी जियो का एकछत्र राज
सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट 5G Fixed Wireless Access (FWA) में भी जियो सबसे आगे है. मार्च 2025 तक 55.7 लाख FWA ग्राहक जियो से जुड़े, जिससे उसका मार्केट शेयर इस सेगमेंट में 82% से ज्यादा हो गया है.
क्यों मायने रखता है यह डाटा?
जियो का फोकस सिर्फ कनेक्टिविटी पर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, स्पीड और सर्विस की गुणवत्ता पर भी है. ट्राई की ये रिपोर्ट साबित करती है कि जियो ग्राहक अनुभव और इनोवेशन दोनों में नंबर 1 है.
यह भी पढ़ें: Netflix का चाहिए फ्री सब्सक्रिप्शन? तो Jio, Airtel और Vi के ये प्लांस हैं बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: IPL फैंस की मौज! Jio ने बढ़ा दिया ‘अनलिमिटेड ऑफर’ की डेट, फ्री में उठाएं JioHotstar का मजा