Hariyali Teej AI Mehndi Designs: 27 जुलाई का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए खास है. क्योंकि, इस दिन हरियाली तीज है. अलग-अलग जगहों पर हरियाली तीज को अलग-अलग नामों जैसे सिंधारा तीज, छोटी तीज, श्रावण तीज या सावन तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज के दिन सारी सुहागिन महिलाएं अपने-अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-सम्पन्नता के लिए व्रत रखती हैं. सोलह शृंगार कर पूजा-पाठ करती हैं. ऐसे में सोलह शृंगार की बात हो और मेहंदी का जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है. पूजा के एक दिन पहले ही सुहागिन महिलायें अपने-अपने हाथों में अपने पति के नाम की मेहंदी रचाती हैं. हरियाली तीज आने में बस 3 दिन ही बचें हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल AI से बने ट्रेंडी AI Hariyali Teej Mehndi Designs लेकर आए हैं. जिससे आपके हाथ सबसे हटकर और खूबसूरत दिखेंगे.
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन (Full Hand Mehndi Design)
अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं और यह आपका पहला हरियाली तीज है तो आपके हाथों पर भरे-भरे मेहंदी डिजाइन बहुत जचेगी. ये आपके हाथों पर सुंदर भी लगेगा और सबसे हटकर भी.


दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Dulha-Dulhan AI Mehndi Design)
नई दुल्हनें हो या फिर पुरानी हाथों पर दूल्हा-दुल्हन वाला मेहंदी डिजाइन तो सबको भाता है. ऐसे में आप भी अपने हाथों में दूल्हा-दुल्हन वाली मेहंदी भी ट्राई कर सकती हैं.


दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Dulhan Mehndi Design)
सावन के महीने में हरियाली तीज आती है. ऐसे में आप अपने हाथों में दुल्हन मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. ये आपके हाथों को सबसे यूनिक बना देंगे.

यूनिक मेहंदी डिजाइन (Unique Mehndi Design)
आज के समय में यूनिक डिजाइन की खोज हर किसी को है. AI आपको आपके ड्रेस और थीम के अनुसार यूनिक डिजाइन बना कर देता है. ऐसे में हरियाली तीज के लिए आपके लिए ये यूनिक डिजाइन सही रहेंगी. ये सिम्पल होने के साथ-साथ आपके हाथ को अलग लुक देगी.

सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design)
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है कि आप अपने हाथों में ज्यादा भरकर मेहंदी डिजाइन लगाएं तो आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. सिंपल होने के साथ-साथ इसे बनाने में कम समय भी लगेगा और हाथ सुंदर भी दिखेंगे.


मंडला मेहंदी डिजाइन
मंडला डिजाइन काफी पसंद किये जाते हैं. ऐसे में AI ने आपके लिए कुछ ट्रेंडी मंडला डिजाइन बनाया है. जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.


यूनिक मोर डिजाइन (Unique Peacock AI Mehndi Design)
अगर आप अपने हाथों को ज्यादा मेहंदी डिजाइन से नहीं भरना चाहती हैं तो फिर आप ये मोर मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इससे आपके हाथ थोड़े खाली भी रहेंगे और अलग डिजाइन होने के कारण सुंदर भी लगेंगे.


AI लेटेस्ट गोलाकार मेहंदी डिजाइन | AI Golakar Mehndi Design
अभी ट्रेंड में गोलाकार मेहंदी डिजाइन खूब चल रहा है. ऐसे में आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.


दुल्हन की सहेलियां जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
Sawan Mehndi Design: सावन, तीज, रक्षाबंधन… हर मौके पर जंचेगी ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन, देखें जरूर
यह भी पढ़ें: सगाई पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, अंगूठी नहीं हाथों पर होगी ‘होने वाले पति’ की नजर
यह भी पढ़ें: AI Mehndi Design: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये AI मेहंदी डिजाइंस, नहीं हटेगी किसी की नजर