दिल्ली की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मReddit पर एक देर रात की Uber यात्रा का अनुभव साझा किया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उसने कैब बुक की और गलती से अपने ऑफिस का पता डाल दिया, जो उसके घर से विपरीत दिशा में था.
जब उसने ड्राइवर से पता बदलने की बात कही, तो ड्राइवर ने विनम्रता से मना कर दिया, क्योंकि वह खुद अस्वस्थ था और अपने घर की ओर जा रहा था. इससे महिला थोड़ी घबरा गई क्योंकि वह सुनसान और अंधेरी सड़क पर अकेली रह गई थी.
Uber ड्राइवर की सोच ने दिल जीत लिया
लेकिन इसके बाद ड्राइवर ने जो किया, वह दिल को छू लेने वाला था. उसने महिला से कहा, “मैम, आप दूसरी कैब कर लीजिए और जब तक वो नहीं आती, तब तक आप इसी कार में बैठी रहिए. ऐसे अकेले सड़क पर खड़ा होना ठीक नहीं लगता.” ड्राइवर ने यह सुनिश्चित किया कि महिला दूसरी कैब में सुरक्षित बैठ जाए और तभी वह चला गया.
यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने Uber ड्राइवर की सराहना की. कई यूजर्स ने अपने सकारात्मक अनुभव भी साझा किए और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कदम समाज में भरोसा और सुरक्षा की भावना पैदा करते हैं. ये बताने के लिए काफी है कि इंसानियत अभी जिंदा है.

Watch: रेसिंग बोट पर इंडोनेशियन लड़के का जबरदस्त डांस वायरल, लोग बोले- भाई तो पानी को भी नचा देगा
Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
WATCH: लड़की ने स्कैमर को फोन पर ही सिखाया सबक, वीडियो देख लोग बोले- ये हुआ असली बदला