Aadhaar Update: अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से ऊपर हो गई है और आपने अब तक उसके Aadhaar कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया है, तो अब सतर्क हो जाइए. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने हाल ही में एक जरूरी चेतावनी जारी की है कि समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाने पर Aadhaar निष्क्रिय हो सकता है.
क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?
0 से 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बिना फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग के बनता है. इसे Blue Aadhaar कहा जाता है. लेकिन जैसे ही बच्चा 5 वर्ष का होता है, उसका बायोमेट्रिक रिन्युअल अनिवार्य हो जाता है. 15 वर्ष की उम्र पर भी एक बार फिर बायोमेट्रिक अपडेट करना पड़ता है.
UIDAI के अनुसार, बायोमेट्रिक अपडेट के बिना Aadhaar नंबर डिएक्टिवेट हो सकता है, जिससे स्कूल एडमिशन, सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप्स में परेशानी आ सकती है.
कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
बच्चे का मौजूदा आधार कार्ड
माता-पिता में से किसी एक का Aadhaar
जन्म प्रमाणपत्र या स्कूल आईडी (यदि उपलब्ध हो)
कहां और कैसे कराएं अपडेट?
नजदीकी Aadhaar Seva Kendra पर जाएं
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक किया जा सकता है (UIDAI की वेबसाइट से)
प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है.
क्या होगा अगर समय पर अपडेट नहीं हुआ?
Aadhaar से जुड़ी सरकारी योजनाओं में परेशानी
स्कूल एडमिशन में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन रुक सकता है
सब्सिडी और DBT स्कीम में बाधा
UIDAI की यह सख्त चेतावनी बच्चों के माता-पिता के लिए एक अलर्ट है. समय रहते अपडेट करवा लें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.
Aadhaar को लेकर बड़ा अपडेट, पूरे देश में लागू होगा डिजिटल e-Aadhaar सिस्टम
PAN Card में एड्रेस बदलना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे
आपका Aadhaar Card असली है या नकली? मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें कैसे करें चेक