Aadhaar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार नामांकन और उसमें सुधार के प्रोसेस को और अधिक आसान और पारदर्शी बनाने के लिए दस्तावेजों की एक अपडेटेड और स्पष्ट लिस्ट जारी की है. इस नई गाइडलाइन में यह साफ बताया गया है कि आधार बनवाने या उसमें किसी भी प्रकार का सुधार कराने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स को मान्य माना जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं.
Aadhaar Update: देखें डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
UIDAI द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन के अनुसार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ बिजली, पानी और गैस के बिल जैसे दस्तावेज पहचान और पते के प्रमाण के रूप में वैलिड होगा. इसके अलावा, जन्म प्रमाणपत्र को भी वैध दस्तावेजों की सूची में शामिल किया गया है.
जन्म प्रमाणपत्र हुआ जरूरी
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे भारतीय और अनिवासी भारतीय (NRI) बच्चों के लिए आधार बनवाने के समय जन्म प्रमाणपत्र देना जरूरी होगा है. इस बदलाव के बाद अब बिना जन्म प्रमाणपत्र के इन बच्चों का आधार नामांकन नहीं किया जा सकेगा.
इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति अपने आधार में नाम, जन्मतिथि या लिंग में बदलाव करना चाहता है, तो उसे इसके लिए निर्धारित वैध दस्तावेज जमा करने होंगे. इन दस्तावेजों में सरकारी राजपत्र, ट्रांसजेंडर के लिए सर्जरी से संबंधित मेडिकल सर्टिफिकेट, और स्कूल सर्टिफिकेट शामिल हैं.
ये आधार नंबर हो जाएंगे इनवैलिड
अगर किसी व्यक्ति को एक से ज्यादा आधार नंबर जारी हुए हैं, तो वह आधार नंबर वैध माना जाएगा जो सबसे पहले जारी हुआ हो और जिसमें बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज हो. बाकी सभी आधार नंबरों को अमान्य कर दिया जाएगा और उन्हें रद्द कर दिया जाएगा. यहां तक कि अगर किसी आधार में बायोमेट्रिक डेटा नहीं भी है, तो भी प्राथमिकता पहले जारी किए गए आधार को ही दी जाएगी. ओसीआई कार्ड होल्डर्स, विदेशी नागरिकों और नेपाल/भूटान के नागरिकों के लिए अलग से जरूरी दस्तावेजों की सूची निर्धारित की गई है.
Voter ID Correction: वोटर कार्ड पर छप गया गलत नाम? हाथों-हाथ घर बैठे करें ठीक, जानें सबसे आसान तरीका
अब WhatsApp बना कर देगा यूनिक मेहंदी डिजाइन, हरी चूड़ियों के साथ हाथ लगेंगे और भी खूबसूरत