27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 हजार से कम में तगड़े फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहे दो स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones: अगर आप भी 10 से 15 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके लिए इस हफ्ते दो स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. जिसमें आपको MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी मिलेगी.

Upcoming Smartphones: कम बजट में धांसू फीचर्स वाला फोन किसे नहीं चाहिए. अगर आप भी ऐसे ही किसी फोन की तलाश में हैं, जो बजट में हो और धमाकेदार भी, तो फिर आपके लिए इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. जिसकी कीमत 10 से 15000 हजार रुपये होने वाली है. जी हां, चाइनीज टेक कंपनी realme और iQOO अपने नए स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च करने की तैयारी में है. हफ्ते की शुरुआत 16 जून को जहां realme के नए स्मार्टफोन से होने वाली है तो वहीं 18 जून को iQOO अपने नए फोन को लॉन्च करेगा. तो फिर चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.

50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V50 सुपरफोन मिल रहा ₹30,000 में; दिल खुश कर देगी यह डील

Realme Narzo 80 Lite 5G

Realme कि बात करें तो 16 जून को कंपनी अपने Realme Narzo 80 Lite 5G को लॉन्च करने वाली है. 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस नए मॉडल में 6.56inch की HD+ LCD डिस्प्ले हो सकती है. नए मॉडल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर हो सकता है. मॉडल के बैक पैनल में एक 50MP का रियर कैमरा और दूसरा AI लेंस हो सकता है . साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Narzo 80 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी मिलेगी. वहीं, कीमत कि बात करें तो कंपनी अपने इस नए मॉडल को 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.

iQOO Z10 Lite 5G

वहीं, चाइनीज टेक कंपनी iQOO अपने नए मॉडल iQOO Z10 Lite 5G को 18 जून को लॉन्च करने वाली है. Realme Narzo 80 Lite 5G की तरह iQOO के इस नए मॉडल में भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस नए मॉडल में 6.56inch की HD+ LCD डिस्प्ले हो सकती है. साथ में प्रोसेसर भी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट हो सकता है. इसके साथ ही iQOO Z10 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी, 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इस मॉडल की कीमत 10 हजार रुपये तक में हो सकती है.

सिर्फ 16 रुपये में स्मार्टवॉच, Amazon का ये ऑफर जान कर उछल पड़ेंगे आप

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel