23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI का नया फीचर, बिना बैंक अकाउंट के करें डिजिटल पेमेंट

UPI Circle फीचर से अब बच्चे भी कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, बिना बैंक अकाउंट के. जानिए कैसे माता-पिता Google Pay या BHIM ऐप के जरिये बच्चों को सीमित ऐक्सेस देकर सुरक्षित लेन-देन की सुविधा दे सकते हैं. पढ़ें पूरी जानकारी

भारत में डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाते हुए एक नयी व्यवस्था आयी है, जिससे अब बच्चे भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी बिना अपने बैंक अकाउंट के. Google Pay और BHIM जैसे ऐप्स में आया नया फीचर “UPI Circle” माता-पिता को अपने बच्चों को सीमित या स्वीकृत ऐक्सेस देने की सुविधा देता है. इससे बच्चे QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन बैंक अकाउंट या UPI पिन तक उनकी पहुंच नहीं होती. यह फीचर खासकर 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उपयोगी है, जिससे वे सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से डिजिटल लेन-देन सीख सकते हैं.

NPCI का नया फीचर UPI Circle कहां मिलेगा? (Where can I get NPCI’s new feature UPI Circle?)

डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब बच्चे भी UPI के जरिये पेमेंट कर सकेंगे, वो भी बिना अपने बैंक अकाउंट के. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश किया गया नया फीचर UPI Circle अब Google Pay और BHIM जैसे ऐप्स पर उपलब्ध है, जो माता-पिता को अपने बच्चों को सीमित और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट की सुविधा देता है.

इस फीचर के तहत माता-पिता अपने बैंक अकाउंट को बच्चों के मोबाइल ऐप से लिंक कर सकते हैं. बच्चे QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन उन्हें न तो बैंक अकाउंट की जानकारी मिलती है और न ही UPI पिन की जरूरत होती है. इससे माता-पिता को हर ट्रांजैक्शन पर पूरा नियंत्रण मिलता है.

UPICircle दो तरह की ऐक्सेस देता है- Partial Delegation और Full Delegation. Partial Delegation में हर पेमेंट के लिए माता-पिता की मंजूरी जरूरी होती है, जबकि Full Delegation में बच्चे सीमित राशि तक खुद से पेमेंट कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं होता.

कैश की झंझट को कहिए बाय-बाय, अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत

UPI Circle सेटअप कैसे करें? (How to set up UPI Circle)

यूपीआई सर्कल सेटअप करना भी बेहद आसान है. Google Pay या BHIM ऐप खोलें, प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और “UPI Circle” विकल्प चुनें. वहां से “Add People” पर टैप करके बच्चे के फोन में मौजूद QR कोड को स्कैन करें. इसके बाद आप लिमिट सेट कर सकते हैं और ऐक्सेस टाइप चुन सकते हैं.

यह फीचर न केवल बच्चों को डिजिटल लेन-देन की आदत डालने में मदद करेगा, बल्कि माता-पिता को भी उनके खर्च पर नजर रखने की सुविधा देगा. साथ ही, यह बुजुर्गों के लिए भी उपयोगी हो सकता है, जिन्हें तकनीकी पेमेंट में कठिनाई होती है.

UPI Circle एक स्मार्ट और सेफ तरीका है बच्चों को डिजिटल पेमेंट की दुनिया से जोड़नेका. यह फीचर न केवल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि माता-पिता को भी मानसिक शांति देता है कि उनका बच्चा सुरक्षित तरीके से लेन-देन कर रहा है.

आपका Aadhaar Card कहीं चला न जाए गलत हाथों में, तुरंत कर लें उसे ‘Lock’, जानें आसान तरीका

भारी बारिश में चला रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel