27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI के नये नियम 1 अप्रैल से हो रहे लागू, ऐसा करने से चूक गए तो रद्द हो सकता है आपका मोबाइल नंबर

UPI New Rules: यूपीआई के ये नये नियम डिजिटल पेमेंट को अधिक सुरक्षित और यूजर्स के अनुकूल बनाने के लिए लागू किये जा रहे हैं. इन बदलावों से न केवल धोखाधड़ी की घटनाओं में कमी आएगी बल्कि यूजर्स को भी अधिक पारदर्शिता और सुविधाएं मिलेंगी.

UPI New Rules April 2025: 1 अप्रैल 2025 से भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से जुड़े कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं. ये बदलाव डिजिटल लेन-देन को और अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में:

1. मोबाइल नंबर अपडेट करने का नया नियम

अब बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSP) हर हफ्ते अपने डेटाबेस को अपडेट करेंगे. इससे डिसकनेक्ट किए गए या नए जारी किए गए मोबाइल नंबरों को हटाया जाएगा, जिससे अनधिकृत UPI ऐक्सेस और धोखाधड़ी की घटनाओं में कमी आएगी.

2. मोबाइल नंबर अपडेट के लिए यूजर की अनुमति जरूरी

अब UPI ऐप्स को किसी भी नंबर अपडेट या पोर्टिंग से पहले उपयोगकर्ता की सहमति (consent) लेनी होगी. यदि कोई यूजर सहमति नहीं देता है, तो उस नंबर के लिए UPI सेवाएं बंद हो सकती हैं.

3. UPI 123Pay की लिमिट बढ़ाई गई

UPI 123Pay के जरिए होने वाले लेन-देन की सीमा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है. यह उन उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा जो बिना इंटरनेट के डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं.

4. कुछ बिल पेमेंट पर सुविधा शुल्क लागू होगा

अब कुछ विशेष बिल भुगतान पर 0.5% से 1% तक का सुविधा शुल्क (convenience fee) और GST जोड़ा जाएगा. यह शुल्क UPI प्लैटफॉर्म के संचालन की लागत को कवर करने के लिए लगाया जा रहा है.

5. अंतरराष्ट्रीय UPI लेन-देन की सुविधा

अब भारतीय उपयोगकर्ता विदेश यात्रा के दौरान भी UPI के जरिये भुगतान कर सकेंगे. यह सुविधा डिजिटल पेमेंट को ग्लोबल लेवल पर ले जाने में मदद करेगी.

6. क्रेडिट कार्ड से UPI ट्रांजैक्शन पर शुल्क

यदि कोई उपयोगकर्ता ₹2,000 से अधिक का UPI ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड से करता है, तो उस पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. यह नियम ट्रांजैक्शन की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लागू किया गया है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

7. थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स पर 30% वॉल्यूम कैप

अब कोई भी थर्ड-पार्टी UPI ऐप (जैसे GPay, PhonePe, Paytm) कुल UPI ट्रांजैक्शन का 30% से अधिक हिस्सा नियंत्रित नहीं कर सकेगा. इससे डिजिटल पेमेंट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और मोनोपॉली खत्म होगी.

8. UPI सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा

इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य UPI ट्रांजैक्शन को अधिक सुरक्षित बनाना है. मोबाइल नंबर अपडेट प्रक्रिया को मजबूत करने और उपयोगकर्ताओं की सहमति लेना अनिवार्य करने से ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा.

यूपीआई यूजर्स के लिए जरूरी सलाह

अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट रखेंUPI ऐप्स से आने वाले नंबर अपडेट रिक्वेस्ट्स को सही समय पर स्वीकार करें
UPI ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें ताकि नई सुविधाओं का लाभ मिल सके

डिजिटल पेमेंट होगा ज्यादा सुरक्षित

यूपीआई के ये नये नियम डिजिटल पेमेंट को अधिक सुरक्षित और यूजर्स के अनुकूल बनाने के लिए लागू किये जा रहे हैं. इन बदलावों से न केवल धोखाधड़ी की घटनाओं में कमी आएगी बल्कि यूजर्स को भी अधिक पारदर्शिता और सुविधाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: PM इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करना हुआ आसान, आ गया मोबाइल ऐप, हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel