अगर आप हर जगह UPI से पेमेंट करते हैं, तो आज से जेब में पैसे रखने शुरू कर दीजिए. क्योंकि, आज रात से UPI सर्विस ठप रहने वाली है. जी हां, आज रात से UPI सर्विस काम नहीं करेगी. ऐसे में अगर आपके पॉकेट में पैसे नहीं रहे तो फिर आपको किसी होटल में बर्तन धोने की नौबत आ सकती है. UPI सर्विस को लेकर HDFC बैंक ने यूजर्स को अलर्ट किया है. दरअसल, बैंक अपने सिस्टम में कुछ जरूरी मेंटेनेंस करने वाला है, जिसके कारण आज रात से UPI सर्विस कुछ घंटों के लिए बंद की जाएगी. ऐसे में समझदारी इसी में है कि आप घर से पैसे लेकर निकलें.
PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट हुआ जरूरी, जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई
कब से रहेगा UPI डाउन
HDFC आज 3 जुलाई रात 11:45 बजे से 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक अपनी UPI सर्विस बंद रखेगा. यानी कि पूरे 90 मिनट तक यूजर UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बता दें कि, बैंक ने इस समय को इसलिए चुना है क्योंकि इस दौरान UPI सर्वर पर ज्यादा लोड नहीं रहता है.
सभी UPI ऐप्स पर दिखेगा असर
UPI डाउन का असर सिर्फ HDFC बैंक के मोबाइल एप नहीं पड़ेगा बल्कि सभी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म्स पर पड़ने वाला है. जैसे कि, Google Pay, PhonePe, Paytm और WhatsApp Pay जैसे UPI ऐप्स पर पड़ने वाला है. 90 मिनट तक इन सभी की HDFC सर्विस डाउन रहेगी. ऐसे में ये UPI डाउन का असर उन UPI यूजर्स पर पड़ेगा जिनका UPI अकाउंट HDFC बैंक से लिंक है. ऐसे में न तो वो किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे और न ही पेमेंट रिसीव कर पाएंगे. साथ ही यूजर्स अपना बैंक बैलेंस भी नहीं चेक कर पाएंगे. वहीं, इस समय HDFC बैंक की RuPay क्रेडिट कार्ड UPI सर्विस भी डाउन रहेगी.
Jamun Online Order: अब घर बैठे मंगाएं जामुन! जानिए इस सुपरफूड के फायदे और ऑनलाइन ऑर्डर का तरीका