23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल?

UPSC 2024 टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो वायरल! रैंक 533 हासिल करने वाली पूर्वा की रील्स पर फैंस बोले- ब्यूटी विद ब्रेन. जानिए उनके बारे में सबकुछ.

UPSC CSE Result 2024 आते ही सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है – पूर्वा चौधरी. वजह? उनकी टॉप रैंकिंग के साथ-साथ उनका ग्लैमरस अंदाज. जहां लाखों युवाओं ने इस परीक्षा को पास करने का सपना देखा, वहीं पूर्वा ने 533वीं रैंक के साथ ये साबित कर दिया कि ब्यूटी और ब्रेन साथ-साथ चल सकते हैं.

Image 110
पूर्वा चौधरी ने 533 रैंक के साथ यूपीएससी सीएसई 2024 पास किया. (instagram/@poorva_choudhry)
Image 111
Upsc 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल? 7
Image 112
Upsc 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल? 8
Image 113
Upsc 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल? 9
Image 114
Upsc 2024 की टॉपर पूर्वा चौधरी की फोटो हुई वायरल, लोग बोले- ये अफसर हैं या मॉडल? 10

कौन हैं पूर्वा चौधरी?

प्रयागराज की रहने वाली हैं पूर्वा
स्कूलिंग: सेंट जेवियर्स स्कूल
ग्रेजुएशन: लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव, इंस्टाग्राम पर 20K से ज्यादा फॉलोअर्स

फोटो वायरल क्यों हुई?

यूपीएससी रिजल्ट के बाद, पूर्वा की बहन नव्यासहारण ने उनकी कुछ स्टाइलिश फोटोज को मिलाकर एक रील बनाई, जो वायरल हो गई. इस वीडियो को अब तक 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

लोगों के कमेंट्स कुछ ऐसे हैं:

“मॉडल हो क्या?”
“ये तो करण जौहर की फिल्म की हीरोइन लगती हैं!”
“देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसर बनने जा रही हैं!”

कैसे की UPSC की तैयारी?

जहां बाकी उम्मीदवार सोशल मीडिया से दूरी बनाते हैं, पूर्वा ने बैलेंस बनाना सीखा. उन्होंने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि अपनी पर्सनालिटी से लाखों लोगों को प्रभावित भी किया.

क्यों है ये कहानी खास?

पूर्वा चौधरी उन टॉपर्स में से हैं, जो यह साबित करती हैं कि बुद्धि और स्टाइल दोनों को बैलेंस किया जा सकता है. उनके जैसे अफसर आज की युवा पीढ़ी को एक नया नजरिया देते हैं – पढ़ाई भी, पर्सनालिटी भी!

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

यह भी पढ़ें: देश में पहली AI टीचर की एंट्री! सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही ‘ईको’

यह भी पढ़ें: AI ने बना डाली पूरी फिल्म! बिना किसी एक्टर–डायरेक्टर ‘Love You’ ने रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

यह भी पढ़ें: Gmail पर आया AI सर्च फीचर, यह ढूंढ कर लायेगा आपके काम का ईमेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel