23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cooler चलाते ही हो रही चिपचिपी गर्मी? कमरे से दूम दबाकर भागेगा उमस, बस रख दें यह सफेद पाउडर

Cooler Hacks: मानसून के दौरान बढ़ी हुई नमी के कारण जब कमरे में कूलर चलाया जाता है तो अक्सर चिपचिपाहट महसूस होने लगती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस मौसम में यह परेशानी बेकिंग सोडा की मदद से कम की जा सकती है? आज हम आपको बताएंगे कैसे, आइए जानते हैं.

Cooler Hacks: जुलाई का महिना शुरू होने वाला है यानि बारिश झमाझम होने वाली है. बारिश के समय हवा में नमी होने के कारण उमस बढ़ जाती है और चिपचिप वाली गर्मी लगने लगती है. इस चिपचिपी गर्मी को दूर करने के लिए अक्सर हम कूलर का इस्तेमाल करते है लेकिन यही कूलर परेशानी का कारण बनने लगता है. मानसून और बरसात के मौसम में कूलर की हवा से ठंडक तो कम मिलती है, लेकिन उमस और चिपचिपाहट काफी बढ़ जाती है.

इस उमस और चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक आसान और कारगर उपाय लेकर आए हैं. यह उपाय कोई महंगी चीज नहीं बल्कि बेकिंग सोडा से जुड़ा है. जी हां, बस आपको कूलर वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखना है. शायद सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन बेकिंग सोडा का इस्तेमाल इस स्थिति में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर बेकिंग सोडा कमरे की उमस और चिपचिपाहट को कैसे कम करता है. आइए, जानें इसके फायदे और यह कैसे आपकी मानसून में होने वाली परेशानी को कम कर सकता है.

यह भी पढ़ें: बरसात में Cooler कमरे को बना रहा चिपचिपा? इन टिप्स को अपना कर चुटकियों में दूर करें उमस

बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में फर्क समझें

फायदे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में फर्क होता है. हालांकि इनका उपयोग काफी हद तक समान दिखाई देता है, लेकिन बेकिंग सोडा में मुख्य रूप से सोडियम बाइकार्बोनेट पाया जाता है. यह न सिर्फ खाना पकाने में काम आता है, बल्कि घर के कई छोटे-बड़े कामों को आसान बनाने में भी सहायक होता है.

Cooler वाले कमरे में बेकिंग सोडा रखने के फायदे

नमी सोखना

बेकिंग सोडा में मौजूद सोडियम बाइकार्बोनेट हवा में मौजूद नमी को अपने अंदर रोक लेता है. इसी कारण कमरे की उमस का स्तर घटता है जिससे कूलर की हवा कम चिपचिपी लगती है और माहौल थोड़ा ज्यादा आरामदायक महसूस होता है.

बदबू दूर करना

मानसून के दौरान लगातार बारिश के चलते हवा में नमी का स्तर बढ़ जाता है जिससे घरों में सीलन और फफूंदी जैसी समस्याएं बढ़ जाती है. ये समस्याएं अक्सर खराब गंध का कारण बनती हैं जो कूलर की हवा के साथ पूरे कमरे में फैल जाती है और असुविधा पैदा करती है. ऐसी स्थिति में कई लोग बेकिंग सोडा का सहारा लेते हैं, जिसे कमरे में रखने से नमी और दुर्गंध को कम करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel