24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रीजर में जम रहा बर्फ का पहाड़? बस एक बटन दबाते ही ऐसे गायब होगा जैसे शादी के बाद रिश्तेदार!

Defrost Button: अक्सर पुराने या सिंगल-डोर फ्रिज में बर्फ का पहाड़ जमना एक आम समस्या है। ऐसे में कई लोग बर्फ को पिघलाने के लिए फ्रिज को ही बंद कर देते हैं जिससे अंदर रखा खाना खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, इस समस्या से निपटने के लिए फ्रिज में एक खास बटन दिया जाता है जिससे कई लोग आज भी अनजान है.

Defrost Button: कई घरों में आज भी पुराने या किफायती सिंगल-डोर रेफ्रिजरेटर देखने को मिलते हैं. फ्रिज में लगी फ्रीजर में बर्फ जमना एक आम समस्या है. लेकिन यह बर्फ ज्यादा जम जाए तो बर्फ का पहाड़ के रूप में बदल जाती है. अक्सर लोग मानते हैं कि इस बर्फ को हटाने के लिए पूरा फ्रिज बंद करना जरूरी होता है लेकिन ऐसा नहीं है.

दरअसल, आपके फ्रिज में एक छोटा लेकिन बेहद काम का फीचर मौजूद होता है. आपके फ्रिज में टेम्परेचर कंट्रोल नॉब के पास दिया गया मैनुअल डीफ्रॉस्ट बटन मिलता है. यह छोटा बटन न सिर्फ आपका समय और मेहनत बचाता है बल्कि फ्रिज की उम्र बढ़ाने में भी मदद करता है. आइए समझते हैं यह फीचर क्या है और किस तरह काम करता है.

डीफ्रॉस्ट बटन (Defrost Button) क्या है?

यह बटन एक गोल स्विच की तरह होता है जिसे आमतौर पर टेम्परेचर डायल के पास अंदर की ओर लगाया जाता है. इसका जरिए फ्रिज में मौजूद डीफ्रॉस्ट मैकेनिज्म को एक्टिव करना होता है वो भी बिना फ्रिज को बंद किए. बहुत से लोग इस बटन की मौजूदगी से भी अनजान रहते हैं.

यह कैसे काम करता है?

फ्रीजर सेक्शन में मौजूद हवा में नमी के कारण बर्फ की एक परत जमने लगती है जिसे फ्रॉस्ट कहा जाता है. जब यह परत अधिक मोटी हो जाती है, तो यह फ्रीजर की ठंडक क्षमता को प्रभावित करती है और बिजली की खपत भी बढ़ा देती है. डीफ्रॉस्ट बटन (Defrost Button) दबाने पर फ्रीजर में लगे हीटिंग एलिमेंट चालू हो जाता है जो धीरे-धीरे गर्मी पैदा कर के जमी हुई बर्फ को पिघला देता है.

डीफ्रॉस्ट बटन दबाने पर आपको एक हल्की क्लिक की आवाज सुनाई दे सकती है. इसके बाद कंप्रेसर कुछ समय के लिए बंद हो जाता है और हीटिंग प्रोसेस शुरू होती है. लगभग 1 से 2 घंटे में जमी हुई बर्फ पिघलने लगती है और फ्रिज के पिछले हिस्से में लगे पाइप के जरिए बाहर निकलती है. यह पानी कंप्रेसर के पास मौजूद एक छोटी ट्रे में जमा हो जाती है.

बटन दबाने के बाद क्या होता है 

डीफ्रॉस्ट बटन (Defrost Button) दबाने के बाद आपको कुछ नहीं करना है. डीफ्रॉस्ट प्रोसेस पूरी होने के बाद सिस्टम अपने आप रीसेट हो जाता है और फ्रिज पहले के जैसा कूलिंग मोड में लौट आता है. इस दौरान ड्रेन ट्रे में पानी की कुछ बूंदें या हल्की मात्रा में पानी जमा हो सकता है जो आम बात है.

इन चीजों से कर रहे अपना TV साफ तो समझिए खुद के पैर पर मार रहे कुल्हाड़ी, जानिए क्या है सही तरीका

माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel