AC Tips: आजकल ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर (AC) आम हो गया है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो नया एसी लेने की प्लानिंग बना रहे होंगे. कारण यह है कि अब इसकी असल में जरूरत महसूस होती है. लेकिन ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि एसी के इस्तेमाल से बिजली का खर्च काफी बढ़ जाएगा. इसी कारण कुछ लोग एसी खरीदने से कतराते हैं या फिर उसे बहुत सीमित समय के लिए चलाते हैं. हालांकि, अगर कुछ आसान और समझदारी भरे उपाय अपनाए जाएं तो न सिर्फ गर्मी से राहत मिल सकती है, बल्कि बिजली का बिल भी काबू में रखा जा सकता है. आइए आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं.
AC को 24-26 डिग्री पर चलाएं
AC को कितने तापमान (Temperature) पर चलाना चाहिए यह सवाल आपके मन में भी कभी न कभी तो आया ही होगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे बेहतर होता है. इससे न सिर्फ कम बिजली खर्च होती है, बल्कि कमरा भी अच्छे से कूल होता है. कोशिश करें की AC चलते समय पंखा जरूर चलाएं ताकि ठंडी हवा अच्छी तरह से कमरे में फैल सके.
रेगुलर सर्विसिंग करवाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी बेहतर कूलिंग करे और बिजली भी कम खाए, तो उसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है. खासकर एयर फिल्टर को हर 10 से 15 दिन में जरूर साफ करें. जब फिल्टर में धूल जमा हो जाती है, तो एसी की ठंडक क्षमता घट जाती है, जिससे उसे अधिक समय तक चलाना पड़ता है. इसका असर सीधे आपके बिजली बिल पर पड़ता है. इसलिए एसी की सफाई को हल्के में न लें.
Eco Mode का इस्तेमाल करें
आजकल ज्यादातर एयर कंडीशनर में इको मोड (Eco Mode) फीचर मिलता है, जो बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है. हालांकि, कई लोग इस फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं या इसका सही इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते. जब इको मोड एक्टिव किया जाता है, तो AC कमरे के तापमान के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और बिजली का बिल भी कम आता है.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान