Fridge Tips: हमारे घर में एक ऐसा जरूरी डिवाइस है जो लगातार चलता है और दिन-रात बिजली से जुड़ा हुआ रहता है. सही समझा आपने, हम बात करे रहे हैं फ्रिज की. मानसून के दौरान बढ़ी हुई नमी, बार-बार बिजली का जाना और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव घर में मौजूद फ्रिज के लिए गंभीर खतरा बन जाते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या फ्रिज को हमेशा बिजली से जोड़े रखना चाहिए या बिजली जाने पर उसे बंद कर देना बेहतर होता है?
आज हम आपको बताएंगे कि बरसात के मौसम में फ्रिज का सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें, कब उसे चालू रखें, कब बंद करना सही रहेगा, और किन सावधानियों को अपनाकर आप न सिर्फ फ्रिज को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि बिजली भी बचा सकते हैं.
फ्रिज को हमेशा पावर सप्लाई में रखें या नहीं?
फ्रिज को हमेशा चालू रखना चाहिए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं. यदि आप घर पर हैं और फ्रिज का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है तो उसे लगातार पावर सप्लाई से जोड़े रखना ही सही है. मार्किट में जो आज कल लेटेस्ट फ्रिज आ रहे हैं वो टेम्परेचर के अनुसार खुद को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करते हैं इसलिए उन्हें बार-बार ऑन-ऑफ करना बिजली की अधिक खपत कर सकता है.
स्टेबलाइजर का करें इस्तेमाल
मानसून के दिनों में अक्सर बिजली का आना-जाना लगा रहता है. इस दौरान वोल्टेज में अचानक उतार-चढ़ाव फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आपके फ्रिज में पहले से वोल्टेज प्रोटेक्शन नहीं है तो आपको एक अलग स्टेबलाइजर जरूर लगवाना चाहिए.
कुछ दिनों के लिए घर से दूर जा रहे हों तो करें यह काम
यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं और घर कुछ दिनों तक खाली रहेगा तो फ्रिज (Fridge) को पूरी तरह खाली कर देना बेहतर रहेगा. फ्रिज का स्विच बंद करें और दरवाजा थोड़ा खुला छोड़ दें ताकि अंदर की नमी और बदबू जमा न हो. इसके साथ ही प्लग को सॉकेट से निकाल दें जिससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन की स्थिति में कोई नुकसान न हो.
फ्रिज के पीछे की सफाई करें
मानसून में अक्सर हवा में मौजूद नमी के कारण फ्रिज (Fridge) के पीछे की जाली यानी कंडेंसर कॉइल पर धूल, कीड़े या नमी जमा हो जाती है. इससे फ्रिज की कूलिंग कैपेसिटी घट सकती है. इसलिए सप्ताह में एक बार सूखे कपड़े या ब्रश से इस हिस्से की सफाई जरूर करें.
मॉनसून में बार-बार न खोले Fridge
मॉनसून के मौसम में हवा में नमी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में फ्रिज (Fridge) का दरवाजा बार-बार खोलने से बाहर की नमी अंदर पहुंच जाती है जिससे अंदर पानी जमा होने लगता है. इसका असर फ्रिज में रखे खाने पर पड़ता है. वह जल्दी खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: AC बंद, कूलर भी कम! फिर क्यों आसमान छू रहा Electricity Bill? ये 4 ‘छुपी गड़बड़ियां’ कर रही हैं आपकी जेब ढीली!
यह भी पढ़ें: इन चीजों से कर रहे अपना TV साफ तो समझिए खुद के पैर पर मार रहे कुल्हाड़ी, जानिए क्या है सही तरीका