Smartphone Battery: आज के समय में मानिए तो स्मार्टफोन के बिना कई काम रुक से जाते हैं. दिन-प्रतिदिन इसकी जरूरत बढ़ती ही जा रही है. अब मोबाइल फोन सिर्फ कॉल करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग जैसे तमाम काम हम इसी के जरिए करते हैं. ऐसे में इसको रगड़ कर इस्तेमाल करना तय है.
अब जब आप इसका भरपूर इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित है कि बैटरी आपको टाटा बाय-बाय बोलेगी ही. ज्यादातर लोग तो अपन फोन चलाते कम और चार्जिंग पर ज्यादा रखते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि कुछ आसान टिप्स को अपना कर अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. अगर आपको भी नहीं पता ये टिप्स कौन-कौन से हैं तो आइए बताते हैं.
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें
स्मार्टफोन की स्क्रीन सबसे अधिक बैटरी चूसती है. ऐसे में ब्राइटनेस को ऑटो मोड में सेट कर के रखें या फिर खुद से ही कम कर दें. इसके अलावा डार्क मोड फीचर्स का इस्तेमाल करें क्यूंकि इसकी मदद से भी बैटरी की खपत कम होती है.
लोकेशन और ब्लूटूथ को बेवजह ऑन न रखें
लोकेशन और ब्लूटूथ को तभी चालू करें जब वास्तव में उसका काम हो, क्योंकि इनके लगातार ऑन रहने से बैटरी तेजी से खत्म होती है. साथ ही, डिवाइस की बैटरी बचाने के लिए Wi-Fi स्कैनिंग और ब्लूटूथ स्कैनिंग फीचर को भी बंद रखना बढ़िया ऑप्शन होता है.
बैकग्राउंड में दौड़ रहे ऐप्स को फौरन कर दें बंद
कई बार कुछ ऐप्स बिना इस्तेमाल के भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. यही वो ऐप्स है चोरी-छिपे चुपके से आपकी बैटरी जल्दी खत्म करते हैं. इसके लिए आप फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद कर सकते हैं या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं.
सेवर मोड ऑन कर लें
स्मार्टफोन में आपको एक बैटरी सेवर फीचर मिलता है, उसे एक्टिव कर के रखिये. यह फीचर अपने आप बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स और अनावश्यक फंक्शंस को सीमित कर देता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है.
आज से ही चार्जिंग का सही तरीका अपना लें
बहुतों को पता नहीं होता पर फोन को चार्ज करने का एक तरीका होता है. आप अपने फोन को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज करें. बार-बार 100% चार्ज करने के पीछे मत भागिए. हर बार फुल चार्ज करना या पूरी तरह डिस्चार्ज करना आपकी बैटरी की लाइफ को कम कर देता है.
यह भी पढ़ें: Cyber Safety Warning: आपके फोन में है ये ऐप, तो आज ही करें डिलीट, सरकारी अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें: सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते Airplane Mode की ये 5 खूबियां, जान गए तो कहेंगे ‘यार पहले क्यों नहीं बताया!’