24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Iron Press की प्लेट पर जम गई है काली परत? बस यूज करें ये 4 चीज, शीशे की तरह चमक उठेगा आयरन

Iron Press: कपड़े प्रेस करते वक्त अक्सर उसकी प्लेट पर जले हुए कपड़ों के निशान रह जाते हैं, जिससे वह काली और बदसूरत नजर आने लगती है. ऐसे में आप कुछ घरेलू चीजों की मदद से जली हुई सतह को आसानी से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी है वो चीजें...

Iron Press Cleaning Tips: अगर आप कई दिनों से प्रेस इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने देखा होगा कि बहुत बार कपड़े जलकर आयरन की प्लेट से चिपक जाते हैं, जिससे उस पर काले धब्बे या परत जम जाती है. ये काली परत न सिर्फ प्रेस की प्लेट को गंदा करते हैं, बल्कि अगली बार किसी और कपड़े पर प्रेस करते वक्त चिपकने लगती है. इससे आपकी पसंदीदा ड्रेस भी बर्बाद हो सकती है.

हालांकि, कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस कालेपन को आसानी से हटा सकते हैं. आयरन की प्लेट से   जली हुई काली परत को हटाना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन सही तरीका अपनाया जाए तो प्रेस को दोबारा नया जैसा चमकदार बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आप आयरन की प्लेट की सफाई आसानी से कर सकते हैं. 

नींबू का रस इस्तेमाल करें 

अगर आपकी प्रेस की प्लेट पर दाग या काली परत आ गयी है तो नींबू का रस इसमें कारगर साबित हो सकता है. इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड गंदगी और दाग को हटाने में मदद करता है. इसके लिए नींबू का रस आयरन की प्लेट पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही देर में दाग साफ हो जाएंगे और प्रेस पहले की तरह चमक उठेगा.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें   

अगर आपकी प्रेस की प्लेट पर काली परत जम गयी है, तो बेकिंग सोडा आपके बहुत काम आ सकता है. इसके लिए पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आयरन की प्लेट पर लगाएं और लगभग 5 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद एक मुलायम स्पंज की मदद से धीरे-धीरे रगड़कर गंदगी हटाएं. अंत में एक नम कपड़े से प्लेट को अच्छी तरह साफ कर लें. आपकी प्रेस एकदम साफ और चमकदार नजर आएगी.

टूथपेस्ट आएगा बड़े काम

टूथपेस्ट सिर्फ आपकी दांतों ही नहीं बल्कि आयरन की प्लेट भी सफाई कर सकता है. अगर प्रेस की प्लेट पर जलने के कारण काली परत आ गयी है तो उस हिस्से पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाएं. जब यह सूख जाए, तो सॉफ्ट स्पंज की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें. इससे प्लेट पर जमा कालापन तुरंत हट सकता है और आयरन फिर से चमक उठेगा.

नमक दिलाएगा काली परत से छुटकारा

आयरन को हल्का गर्म करें और एक सूती कपड़े पर थोड़ा सा नमक छिड़क लें. अब इस कपड़े पर आयरन चलाएं. इससे आयरन पर जमी जली हुई परत धीरे-धीरे हटने लगेगी. ध्यान रहे, इस प्रक्रिया को करते समय आयरन का स्टीम मोड बंद होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: इन चीजों से कर रहे अपना TV साफ तो समझिए खुद के पैर पर मार रहे कुल्हाड़ी, जानिए क्या है सही तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel