23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIM Card जिंदा रखने के लिए ये वाला रीचार्ज है परफेक्ट, फायदे जानकर मान जाएंगे

Vi Affordable Recharge Active SIM Card: यह प्लान 100 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है और अन्य टेलीकॉम कंपनियां ऐसा प्लान नहीं दे रही हैं.

SIM Card: सिम कार्ड एक्टिव रखनेवाला सस्ता रीचार्ज ढूंढ़ रहे हैं, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) का 99 रुपये वाला प्लान 2025 में एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है. यह प्लान 100 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है और अन्य टेलीकॉम कंपनियां ऐसा प्लान नहीं दे रही हैं. Vi अपने 2G ग्राहकों को बनाये रखने के लिए सस्ते प्लान्स पेश कर रही है, जबकि कंपनी का उद्देश्य APRU (Average Revenue Per User) बढ़ाना है. इसके अलावा, सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे नये और सस्ते प्लान्स पेश करें, जो वॉयस और SMS सेवाओं की पेशकश तो करें, लेकिन डेटा नहीं होगा, क्योंकि कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती.

वोडाफोन आइडिया (Vi) का 99 रुपये का प्लान 200MB डेटा और 15 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का दर मिलता है, लेकिन इसमें SMS सुविधा नहीं दी जाती. यह प्लान सस्ती कॉलिंग और सीमित डेटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त है.

Vi का 99 रुपये का प्लान उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं और बजट में रहना चाहते हैं. इस प्लान के तहत सस्ते में कॉलिंग और सीमित डेटा मिलता है, जिससे यह सस्ती कॉलिंग और एक्टिव सिम रखने के लिए एक अच्छा विकल्प बनता है. अन्य कंपनियों जैसे Jio और Airtel के मुकाबले, जिनके सिम को एक्टिव रखने के लिए लगभग 200 रुपये का खर्च आता है, यह प्लान काफी किफायती है.

यह प्लान Vi के सभी सर्कल में उपलब्ध है और Vi ऐप या अन्य थर्ड पार्टी रीचार्ज ऐप के माध्यम से रीचार्ज किया जा सकता है. 99 रुपये का Vi Plan देशभर के सभी Vi Circle में मिल जाने वाला है. आप इसे Vi App के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं या आप किसी भी अन्य थर्ड पार्टी रीचार्ज ऐप से इस प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

28 दिन नहीं, महीनेभर की वैलिडिटी वाले हैं ये Jio, Airtel और Vi के धाकड़ प्लान, जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट

Airtel – BSNL की मौज, Jio – Voda को बड़ा नुकसान, जानिए क्या कहती है TRAI की नयी रिपोर्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel