Vi Recharge Plan: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जिसने सभी को चौंका दिया है. करीब 20 करोड़ ग्राहकों वाली यह कंपनी, नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लगातार नए प्लान्स पेश कर रही है, जिनमें कई आकर्षक “हीरो ऑफर्स” भी हाल ही में शामिल किए गए हैं.
अब Vi ने टेलीकॉम इंडस्ट्री का अब तक का सबसे महंगा प्लान पेश कर दिया है, जिसकी कीमत लगभग ₹5,000 है. हालांकि इसकी कीमत जरूर चौंकाने वाली है, लेकिन कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन ऑफर्स शामिल किए हैं, जो यूजर्स को भरपूर वैल्यू देने का वादा करते हैं. आइए जानते हैं कि इस हाई-एंड प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
Vi का ₹4,999 वाला प्लान
इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिन की है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है.
यही नहीं, कंपनी इस प्लान के साथ कई शानदार अतिरिक्त फायदे भी दे रही है. यूजर्स को Vi Movies & TV का एक्सेस, Amazon Prime Lite का एक साल का सब्सक्रिप्शन और Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स के फायदे मिलेंगे. इन बेनिफिट्स में शामिल हैं वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और आधे दिन तक अनलिमिटेड डेटा (रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक) की सुविधा.
यह भी पढ़ें: BSNL ने किया जियो-एयरटेल की नाक में दम, ₹1000 के अंदर पेश किए अनलिमिटेड कॉलिंग वाले दो प्लान
इस तरह, भले ही डेली डेटा लिमिट 2GB हो, लेकिन आधे दिन की अनलिमिटेड डेटा सुविधा के चलते यूजर्स को डेटा की कमी नहीं होगी. यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो लंबे समय तक बिना रिचार्ज के बेहतरीन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं.
Vi के इस प्लान में ग्राहकों को शानदार ओटीटी सब्सक्रिप्शन का लाभ भी दीया जा रहा है. Vi MTV सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, Playflix, Fancode, Aaj Tak, Manoramamax सहित कुल 16 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.
किसके लिए है यह प्लान?
यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो मोबाइल डेटा के साथ-साथ मनोरंजन के लिए सालभर की ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी चाहते हैं. कंपनी का ₹4999 का वार्षिक प्लान उन लोगों के लिए एक किफायती विकल्प बन सकता है जो एक बार में बड़ा बजट खर्च करने को तैयार हैं और प्रीमियम कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं.
यह भी पढे़ें: Jio Free Offer: मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही 3 महीने के रीचार्ज पर 3 महीने का रीचार्ज फ्री, ऑफर जानकर झूम उठेंगे आप