Vi Max Family Plan: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Vodafone-idea (Vi) ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक खास Vi Max Family Plan लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 900 रुपये से भी कम है. इस प्लान में यूजर्स को हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ Netflix सहित 18 OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में दो कनेक्शन प्राइमरी और सेकेंडरी शामिल है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
Jio, Airtel और Vi का खरीदें ये सस्ता प्लान, फिर 2026 तक ले सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा
Vi Max Family Plan
Vi ने अपने इस Max Family Plan की कीमत 871 रुपये रखी है. इस प्लान में आपको 2 ही कनेक्शन मिलेंगे. जिसमें आप एक प्राइमरी और आपके फैमिली में से कोई एक ही मेंबर सेकेंडरी यूजर होगा. हालांकि, इस प्लान में 6 मेंबर्स तक आप एड कर सकते हैं. लेकिन हर एक मेंबर के लिए आपको एक्स्ट्रा 299 रुपये देने पड़ेंगे.
Vi Max Family Plan में मिलने वाले बेनेफिट्स
इस प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स कि बात करें तो इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में महीने भर में 3000 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. वहीं, इस प्लान में 120GB डेटा मिलेगा. जिसमें प्राइमरी यूजर को 70GB डेटा और सेकेंडरी यूजर को 40GB डेटा का एक्सेस मिलेगा. वहीं, बचे हुए 10GB डेटा को दोनों यूजर के बीच शेयर किया जाएगा. इसके अलावा Vi के इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री नाइट डेटा (Free Night Data) का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 400GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी.
OTT बेनेफिट्स
वहीं, Vi के इस प्लान में यूजर्स को OTT बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं. Netflix के बेसिक प्लान के साथ-साथ आपको 3 महीने के लिए Vi Movies and TV का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. जिसके तहत आप Amazon Prime, JioHotstar और SonyLIV को सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं, यूजर्स साल भर के लिए Norton Mobile Security या EaseMyTrip में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.
फ्री में देखें Netflix और करें Chill! Airtel के इन प्लान्स में मिल रहा मुफ्त का सब्सक्रिप्शन