प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) एक बार फिर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए Vi Guarantee Program लेकर आया है. इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. जी हां, कम पैसे में अब यूजर्स ज्यादा वैलिडिटी का फायदा उठा सकेंगे. खास बात तो यह है कि, इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेटा के लिए महंगे प्लान की जरूरत नहीं होगी. वे सिर्फ 199 रुपये के प्लान के साथ भी इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकेंगे. जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स.
फ्री में देखें Netflix और करें Chill! Vi लाया नया Max Family Plan, भर-भर कर दे रहा डेटा
क्या है Vi Guarantee Program?
Vi Guarantee Program ऐसे यूजर्स के लिए है, जो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान के लिए 199 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान लेते हैं. ऐसे में Vi Guarantee Program के तहत Vi यूजर्स अब 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि, गारंटी प्रोग्राम के तहत रिचार्ज करने वाले यूजर्स को हर महीने 2 दिन की वैलिडिटी एक्स्ट्रा मिलेगी. जिससे 12 महीने तक रिचार्ज करने पर यूजर्स को 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को क्लेम करना होगा.
किन यूजर्स के लिए है फायदेमंद
बता दें कि, Vi का इस नए Guarantee Program का फायदा 2G हैंडसेट वालों को होगा. इस प्रोग्राम के बेनेफिट्स उन 2G हैंडसेट यूजर्स के लिए हैं, जो 199 रुपये या 209 रुपये के अनलिमिटेड वॉयस प्लान लेते हैं. 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 2GB डेटा और 300 फ्री SMS 28 दिनों के लिए देती है. वहीं, 209 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 300 फ्री SMS के साथ-साथ फ्री कॉलर ट्यूनस का बेनेफिट्स मिलता है. ऐसे में अब Vi के इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को अब 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
कैसे करें क्लेम?
Vi यूजर्स *999# या फिर 1212 पर कॉल कर Vi Guarantee Program को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके बाद Vi ऐप के जरिए एक्स्ट्रा डेटा क्लेम करना होगा. बता दें कि, 2024 में Vi ने 4G और 5G यूजर्स के लिए गरंटी प्रोग्राम शुरू किया था. जिसमें यूजर्स को 130GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दिया जा रहा था. ऐसे में 2025 का ये प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जो कम दाम में ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं.
Jio, Airtel और Vi का खरीदें ये सस्ता प्लान, फिर 2026 तक ले सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा