24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: सोशल मीडिया पर छाया हुलुलुलु गाना कहां से आया? क्या है गुजरात कनेक्शन?

Hulu Lulu Song: "हुलुलुलु" एक वायरल गुजराती भक्ति गीत है जो भगवान कृष्ण को समर्पित है. जानें कैसे यह पारंपरिक गाना सोशल मीडिया पर बना ट्रेंडिंग सॉन्ग और क्यों किया जा रहा है इंस्टाग्राम-रील्स पर इतना पसंद.

Hulu Lulu Song: फोन पर रील्स स्क्रॉल करते हुए आप भी इस ट्यून से होकर जरूर गुजरे होंगे. सोशल मीडिया पर “हुलुलुलु” एक वायरल ऑडियो क्लिप या मीम ट्रैक है, जो Instagram Reels, YouTube Shorts और TikTok (जहां उपलब्ध है) जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसकी लोकप्रियता का कारण है इसका मजेदार, विचित्र और आकर्षक ट्यून जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. आइए जानते हैं कि यह आया कहां से-

“Hulu Lulu Hala (From’Krishan Kanhaiyo’)” एक पारंपरिक गुजराती भक्ति गीत है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पर समर्पित है. यह गाना साल 2021 में एल्बम “Shree Krishna Janmashtami Special 2021 – Odhavji Kanane Manavo” के तहत रिलीज किया गया था.”हुलुलुलु” का असली स्रोत एक लोकगीत है, लेकिन यह रीमिक्स ट्रैक और मीम वीडियोज के रूप में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना

“हुलुलुलु” गाने (Hulu Lulu Song) की खास बातें जानिए

“हुलुलुलु” गाने का टाइटल क्या है?

Hulu Lulu Hala (From “Krishan Kanhaiyo”)

“हुलुलुलु” गाना किस एल्बम का है?

Shree Krishna Janmashtami Special 2021 – Odhavji Kanane Manavo

“हुलुलुलु” गाना किस भाषा का है?

गुजराती

“हुलुलुलु” गाना किस वर्ष आया था?

2021

“हुलुलुलु” गाना की समयावधि क्या है? यह कितनी देर का है?

6 मिनट 59 सेकंड

“हुलुलुलु” गाना कैसे क्या बन गया सोशल मीडिया सेंसेशन?

“हुलुलुलु” गाने के सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के पीछे कुछ खास वजहें हैं-

Instagram Reels, YouTube Shorts और TikTok पर इस गाने की धुन पर लाखों वीडियो बनाए गए,
पारंपरिक गुजराती धुन और मॉडर्न म्यूजिक का खूबसूरत मेल,
भक्ति के साथ मस्ती और नृत्य का परफेक्ट कॉम्बिनेशन,
विशेष रूप से Janmashtami 2024 के दौरान इस गाने की जबरदस्त वापसी, जिसने इसे वायरल बना दिया.

“हुलुलुलु” लोकप्रियता की झलक

हजारों कंटेंट क्रिएटर्स ने इस ट्रैक पर फनी, डांस और ट्रेडिशनल वीडियो बनाये हैं. विशेष रूप से गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के यूजर्स के बीच यह गाना बेहद ट्रेंड में है.

Hulu Lulu Song: आप भी देखें-

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel