23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹12,000 की नौकरी में महिलाओं के लिए चुन्नी-पिन अनिवार्य! कंपनी के ड्रेस कोड पर सोशल मीडिया में बवाल

Viral Job Offer Letter: एक भारतीय कंपनी के ऑफर लेटर में फीमेल स्टाफ के लिए चुन्नी, बाल बांधने और टी-शर्ट न पहनने जैसे नियम सामने आये हैं. यह ड्रेस कोड वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली. यूजर्स ने इसे पिछड़े और कार्यस्थल पर महिला विरोधी व्यवहार की मिसाल बताया है.

Viral Job Offer Letter: सोशल मीडिया पर एक निजी कंपनी का ऑफर लेटर वायरल हो गया है, जिसमें स्टाफ, खासकर फीमेल स्टाफ के लिए मुश्किल और भेदभावपूर्ण ड्रेस कोड नियम दिये गए हैं. इस लेटर ने इंटरनेट पर तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दे दिया है.

कंपनी की हिदायत

कंपनी की ओर से जारी किये गए दिशा-निर्देशों में पुरुषों को फॉर्मल ड्रेस पहनने और अच्छी तरह से ट्रिम की गई दाढ़ी रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, महिलाओं के लिए नियम कहीं अधिक सख्त मालूम होते हैं. उनके लिए कुर्ता-चूड़ीदार पहनने, दोनों ओर से पिन की गई चुन्नी रखने और बाल बांधकर रखने की अनिवार्यता है. खुले बाल रखने की अनुमति भी नहीं है.

Viral Job Offer Letter / Reddit

इस तरह के पुराने जमाने के नियमों की तुलना कई यूजर्स ने स्कूल ड्रेस कोड से की है. एक Reddit यूजर ने कमेंट किया, “इतनी सख्ती तो सरकारी स्कूलों में भी नहीं होती. चुन्नी – पिन करने से काम की गुणवत्ता कैसे तय होगी?”

अमिताभ बच्चन वाले साइबर क्राइम कॉलर ट्यून से हो गए हैं परेशान? एक क्लिक में ऐसे करें बंद

1 लाख की स्कूटी, 14 लाख का नंबर: जुनून की कीमत नहीं होती!

Viral Job Offer: सैलरी है 12 हजार रुपये!

इससे भी हैरानी की बात यह है कि जिस जॉब के लिए ऐसे सख्त नियम बताये गए हैं, उसके लिए उम्मीदवार को मात्र 12 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी बतायी गई है. ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर लोगों ने कंपनी की इस पॉलिसी को ‘दकियानूसी’, ‘पितृसत्तात्मक’ और ‘महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला’ करार दिया है. कई यूजर्स ने लिखा कि यह ड्रेस कोड प्रॉफेशनल स्टैंडर्ड्स के नाम पर महिलाओं के शरीर और अभिव्यक्ति पर नियंत्रण थोपने जैसा है.

यह घटना इस बात को उजागर करती है कि आज भी हमारे देश में वर्कप्लेस पर किस हद तक लैंगिक भेदभाव मौजूद है. साथ ही, यह भी कि प्रॉफेशनलिज्म की आड़ में महिलाओं को नियंत्रण में रखने की सोच आज भी कई जगहों पर हावी है.

7 की उम्र में कोडिंग, 16 साल में खड़ा किया ₹100 करोड़ का स्टार्टअप; जानिए प्रांजलि अवस्थी को, जिन्होंने AI को आसान और असरदार बना दिया

मोबाइल फोन पर कॉल के दौरान कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel