27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL: बंदे ने भाई की शादी के लिए मांगी छुट्टी, बॉस ने मना किया, तो छोड़ दी नौकरी, सोशल मीडिया पर छा गया पोस्ट

Viral News – Man Quits Job After Boss Cancel Leave: सोशल मीडिया में कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ताजा मामले में एक बंदे ने छोटी सी बात पर जॉब से रिजाइन ही कर दिया. मामला दरअसल यह है कि बंदे ने अपने भाई की शादी में शामिल होने के […]

Viral News – Man Quits Job After Boss Cancel Leave: सोशल मीडिया में कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ताजा मामले में एक बंदे ने छोटी सी बात पर जॉब से रिजाइन ही कर दिया. मामला दरअसल यह है कि बंदे ने अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने बॉस के सामने छुट्टी की अर्जी लगायी थी. बॉस ने जब उसकी दुट्टी कैंसल कर दी, तो कर्मचारी ने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया.

VIRAL: 2600 के बिल पर बंदे ने दे दी 8 लाख की टिप, लोगों को आ गई जेठालाल की याद

बाली में आयोजित होनी थी शादी
ऑस्ट्रेलिया का यह मामला है. यहां पर नोएल नाम के युवक के भाई की शादी होने वाली थी. यह शादी बाली में आयोजित होनी थी, जिसके लिए युवक ने छुट्टी ली थी. शादी से ठीक पहले युवक को एक मैसेज मिला, जिसमें यह बताया गया था कि उसकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. युवक ने इससे नाराज होकर नौकरी छोड़ने का फैसला कर डाला. सोशल मीडिया में अब यह मामला बड़ा वायरल हो रहा है.

Boss Cancel Leave
Viral: बंदे ने भाई की शादी के लिए मांगी छुट्टी, बॉस ने मना किया, तो छोड़ दी नौकरी, सोशल मीडिया पर छा गया पोस्ट 4

क्यों कैंसल हुई छुट्टी?
सोशल मीडिया की जानकारी में यह मामला तब आया, जब माइकल सैज्ज नाम के एक यूजर ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. माइकल ने इसमें बताया कि एक व्यक्ति किसी मशीन की तरह काम कर रहा है. वह बिना लोगों से बात किये उनकी छुट्टियां कैंसल कर दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तगड़ी प्रतिक्रिया दी है. सैंज ने कर्मचारी और बॉस के बीच बातचीत की जानकारी भी शेयर की. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बॉस का नाम निक बताया गया है, जिसने कर्मचारी को जानकारी दी कि उसकी तय छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस एक्शन की वजह एक अन्य स्टाफ मैनेजर का इस्तीफा देना बताया गया.

Employee Epic Reply To Boss
Viral: बंदे ने भाई की शादी के लिए मांगी छुट्टी, बॉस ने मना किया, तो छोड़ दी नौकरी, सोशल मीडिया पर छा गया पोस्ट 5

बुक हो गए सारे टिकट्स, अब क्या…
कर्मचारी को जब अपनी छुट्टी खारिज होने की जानकारी मिली, उसने बॉस से ऐसा न करने की गुजारिश की. उसने कहा कि वह शादी के वेन्यू तक जाने और आने की सभी फ्लाइट्स का किराया दे चुका है और उसके बच्चे भी शादी में पहुंच चुके हैं. उसने कहा कि वह सात महीने पहले ही अपने और अपने परिवार के लिए टिकट्स बुक कर लिया था और ऐसे में अब उसे कैंसल करने का भी ऑप्शन उसके पास नहीं है. इन सब बातों के बावजूद, नोएल के बॉस ने उससे कहा कि वह अपनी तीन हफ्ते की छुट्टियों को कम कर उसे तीन दिन की कर दे. यही नहीं, बॉस ने बाली में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने का मजाक भी उड़ा दिया.

Amitabh Bachchan ने बनाया अपना AI अवतार, दिखाई 55 साल के अपने सिनेमाई सफर की झलक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel