Viral Video: कहते हैं बड़ा भाई छोटे भाई-बहनों के लिए किसी माता-पिता से कम नहीं होता. माता-पिता के बाद छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी बड़ा भाई उठता है. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर हर मुसीबत से लड़ने के लिए भी ये सबसे आगे खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अब बड़ा भाई 40 साल का हो या फिर 4 साल का अपने छोटे भाई-बहन की सुरक्षा करने में ये पीछे नहीं हटते हैं. इसी बात को एक 4 साल का बच्चा सच करता दिखाई दे रहा है. जिसकी तारीफ आज इंटरनेट पर हर कोई कर रहा है. दरअसल, एक 4 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में 4 साल का बच्चा सड़क पर कुत्तों से अपने छोटे भाई की सुरक्षा करता दिख रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद से इंटरनेट यूजर्स इस 4 साल के बच्चे पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं और इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे.
छोटे भाई को कुत्ते से बचाता दिखा मासूम
सोशल मीडिया X (Twitter) पर बच्चे का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक 4 साल का बच्चा अपने छोटे भाई को बारिश में भीगने से बचाने के लिए उसे बोरे में ढक कर साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. लेकिन इसी दौरान उसके सामने एक गली का आवारा कुत्ता आने लगता है. ऐसे में अपने छोटे भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई बिना डरे कुत्ते को दूर भगाने लगता है. जिसमें बड़ा भाई कामयाब भी हो जाता है. वहीं, इसी दौरान एक शख्स ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. अब यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है.
यूजर्स कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया X (Twitter) पर यह वीडियो @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करने के बाद से इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक भी दिया है और कई यूजर्स ने इस पर जमकर रिएक्ट किया है. वहीं, एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, इस बच्चे ने दिल खुश कर दिया. दूसरे ने कमेंट किया कि, बड़ा भाई है तो फिर क्या ही डर. तीसरे यूजर ने लिखा कि छोटा बच्चा बहुत खुशनसीब है, उसके पास बड़ा भाई है.
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ