24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी के बीच तैरता यह गांव आखिर हैं कहां? आनंद महिंद्रा भी यहां घूमने की बना रहे प्लानिंग, शेयर किया लुभावना वीडियो

Viral Video: Anand Mahindra ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केरल के कदमक्कुडी गांव का एक वीडियो शेयर किया है और वहां घूमने की इच्छा जाहिर की है. इसके बाद यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी पसंद की सराहना की है. साथ ही, कुछ लोग उन्हें वहां यात्रा करने को लेकर सुझाव भी दे रहे हैं.

Viral Video: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. वह अक्सर अपने पोस्ट्स के जरिए ट्रेंडिंग और दिल छू लेने वली बातें साझा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा कर इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है.

उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया और लिखा कि वह केरल के कोच्चि के पास स्थित कदम्माकुडी (Kadamakudy) गांव की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह गांव दुनिया के सबसे सुंदर स्थानों में से एक माना जाता है. आइए जानते हैं इस सुंदर से गांव के बारे में आनंद महिंद्रा ने क्या कहा जो अब लोगों के बीच यह गांव एक आकर्षक केंद्र बनता जा रहा है.

आनंद महिंद्रा भी है इस जगह के दीवाने

यह गांव इतना लुभावना है कि आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी तारीफ करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि कोच्चि की अपनी एक बिजनेस ट्रिप के दौरान वह इस गांव को देखने की प्लानिंग बना रहे हैं जो वहां से केवल आधे घंटे की दूरी पर है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किया कमेंट्स

आनंद महिंद्रा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद कई यूजर्स ने इस स्थान से जुड़ी अपनी यादें, फोटो और यात्रा अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, “यह जगह केरल की खूबसूरती में खो जाने के लिए एकदम परफेक्ट है.” वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, “धुंध से भरी सुबहें, सुनहरी शामें और शांत बहती नदियां… सचमुच यह जगह केरल का अनमोल रत्न है.” एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि यहां की असली सुंदरता मॉनसून और सर्दियों में देखने को मिलती है, जबकि गर्मियों में इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ जाती है.

गांव के बारे में…

कदमक्कुडी 14 द्वीपों का एक शांत समूह है जो कोच्चि से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. वलिया कदमकुडी, मुरीका और पलयम थुरुथ जैसे द्वीप, केरल के प्रसिद्ध बैकवाटर, हरे-भरे धान के खेतों और ग्रामीण जीवन की झलकियों के साथ एक सुकूनभरा अनुभव प्रदान करते हैं. यहां पर्यटक बोटिंग, कयाकिंग, बर्डवॉचिंग और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही, झींगा पालन, ताड़ी निकालना और कॉयर निर्माण जैसे स्थानीय कार्यों को करीब से देखने और समझने का अवसर भी मिलता है.

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

RailOne ऐप से टिकट बुकिंग करने पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं लाभ

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel