23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: नन्हे हाथी की हुई कुर्सी से जंग! नहीं बैठ पाया तो कर दिया बच्चों की तरह तमाशा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नन्हा हाथी छाया हुआ है. इस नन्हे हाथी की क्यूट हरकतें लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह छोटू सा हाथी कभी अपने केयरटेकर को प्यार से गले लगाता तो कभी उसकी तरह एक फोल्डिंग चेयर पर बैठने की कोशिश करता. इस नन्हे हाथी की ये हरकतें लोगों को खूब भा रही है. आप भी देखिए इस नन्हे हाथी की मासूमियत.

Viral Video: हाथी के बच्चे दिखने में जितने प्यारे और मासूम होते हैं उतनी ही उनकी शरारत भरी हरकतें भी प्यारी लगती हैं. हाथी के बच्चे कुछ-कुछ इंसानों के बच्चों की तरह ही हरकतें करते हैं. उनके खेलने का तरीका और शरारत लगभग इंसानों के बच्चों की तरह होते हैं. जिससे लोग जल्दी जुड़ जाते हैं. नन्हे हाथियों की मासूमियत लोगों का दिल जीत लेती है. ऐसा ही एक नन्हे हाथी का शरारत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने केयर टेकर की तरह एक फोल्डिंग कुर्सी पर बैठने की कोशिश करता है. लेकिन बेचारा इसमें नाकाम हो जाता है. जिसके बाद वह जो करता है, उसे देख कर लोग नन्हे हाथी की मासूमियत पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही भर-भर कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Viral Video: बच्ची ने जैसे खोला दरवाजा बाहर फन फैलाए बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा, देखिए वायरल वीडियो

क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक नन्हा हाथी धीरे-धीरे एक फोल्डिंग कुर्सी के पास आता है. उसे समझता है और फिर अपने केयर टेकर की तरह उस कुर्सी पर बैठने की कोशिश करने लगता है. लेकिन बेचारा हाथी गिर पड़ता है. हालांकि, वह हार नहीं मानता है और वापस उस कुर्सी पर अपने शरीर को बैलेंस कर बैठने की कोशिश करने लगता है. लेकिन इस बार भी उसका भारी-भरकम शरीर इसमें उसका साथ नहीं देते और बेचारा व नाकाम हो जाता है. अब बच्चा हाथी का हो या फिर इंसान का मर्जी का नहीं मिलने पर गुस्सा तो दिखाएंगे ही. ऐसा ही कुछ नन्हे हाथी ने भी किया. जब वह कुर्सी पर बैठ नहीं पाया तो उसने गुस्से में कुर्सी को गिरा दिया और पैरों से मार-माकर तोड़ दिया.

हाथी ने अपने केयर टेकर को लगाया गले

इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @tuskershelter अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि इस अकाउंट से पहली बार नन्हे हाथी का वीडियो शेयर नहीं किया गया है. इससे पहले भी @tuskershelter ने इस नन्हे हाथी का वीडियो शेयर किया था. पहले वाले वीडियो में यही नन्हा हाथी केयर टेकर के पास आया और अपनी सूंड व छोटे शरीर से उसे ऐसे पकड़ लेता है, जैसे उसे गले लगा रहा हो. इस वीडियो ने भी लोगों का दिल जीत लिया था.

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

वहीं, इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि,’बेचारा हाथी कुर्सी पर बैठना चाहता था.’ दूसरे ने कमेंट किया कि, ‘सच में हाथी बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं.’ तीसरे ने कमेंट किया कि,’कितना प्यारा वीडियो है. इंसानों की तरह कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा था और जब नहीं कर पाया तो गुस्से में कुर्सी ही तोड़ दी.’

Viral Video: डोगेश भाई के सामने नहीं चलेगी रील बाजी, बंदे का छपरीपना देख दौड़ पड़े काटने, वायरल हुआ वीडियो

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel