Viral Video: मां का दिल इतना कोमल होता है कि वह इंसानों और जानवरों में भेद नहीं करती. बच्चे को भूका देख मां से रहा नहीं जाता. मां की ममता ऐसी होती है कि उनका बस चले तो वे अपने बच्चों का पेट कभी खली न होने दें. भारतीय परिवारों में यह परंपरा रही है कि अगर उनके दरवाजे पर चाहे कोई इंसान आ जाए या जानवर उन्हें कभी खली पेट नहीं भेजते. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां इस भावना को जीते हुए नजर आ रही है.
तरबूज आखिर किसे नहीं पसंद
वीडियो की शुरुआत एक सड़क के सीन से होती है. जहां एक विशाल हाथी अपने महावत के साथ आगे बढ़ रहा होता है. उसके पीछे-पीछे एक छोटा हाथी भी चल रहा है. चलते समय वह नन्हा हाथी सड़क किनारे खड़ी एक महिला को तरबूज के टुकड़े पकड़े हुए देख लेता है. फिर वह बेझिझक महिला के पास पहुंचता है और तरबूज मांगने लगता है.
महिला भी उसे प्यार से तरबूज का एक-एक टुकड़ा खाने को दे देती है. छोटा हाथी खुशी-खुशी तरबूज खाने लगता है. थोड़ी ही देर में बड़ा हाथी भी वहां पहुंचता है और दोनों मिलकर शांति से तरबूज का मजा लेने लगते हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि मुझे हाथियों के बच्चे बहुत पसंद हैं.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं तो उस नन्हे हाथी को अपनी पूरी फलों की टोकरी दे दूंगा.” एक अन्य ने लिखा, “इसने मेरा दिन बना दिया. मुझे नहीं पता था कि नन्हे हाथी को तरबूज खाते देखना इतना प्यारा होगा.”
VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ