23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को भूखे हाथी के बच्चे को बड़े प्यार से तरबूज खिलाते हुए देखा जा सकता है. नन्हा हाथी बिना किसी झिझक के महिला के पास दौड़ कर आता है और उससे तरबूज मांगता है. यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू रहा है.

Viral Video: मां का दिल इतना कोमल होता है कि वह इंसानों और जानवरों में भेद नहीं करती. बच्चे को भूका देख मां से रहा नहीं जाता. मां की ममता ऐसी होती है कि उनका  बस चले तो वे अपने बच्चों का पेट कभी खली न होने दें. भारतीय परिवारों में यह परंपरा रही है कि अगर उनके दरवाजे पर चाहे कोई इंसान आ जाए या जानवर उन्हें कभी खली पेट नहीं भेजते. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां इस भावना को जीते हुए नजर आ रही है.

तरबूज आखिर किसे नहीं पसंद 

वीडियो की शुरुआत एक सड़क के सीन से होती है. जहां एक विशाल हाथी अपने महावत के साथ आगे बढ़ रहा होता है. उसके पीछे-पीछे एक छोटा हाथी भी चल रहा है. चलते समय वह नन्हा हाथी सड़क किनारे खड़ी एक महिला को तरबूज के टुकड़े पकड़े हुए देख लेता है. फिर वह बेझिझक महिला के पास पहुंचता है और तरबूज मांगने लगता है.

महिला भी उसे प्यार से तरबूज का एक-एक टुकड़ा खाने को दे देती है. छोटा हाथी खुशी-खुशी तरबूज खाने लगता है. थोड़ी ही देर में बड़ा हाथी भी वहां पहुंचता है और दोनों मिलकर शांति से तरबूज का मजा लेने लगते हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि मुझे हाथियों के बच्चे बहुत पसंद हैं.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं तो उस नन्हे हाथी को अपनी पूरी फलों की टोकरी दे दूंगा.” एक अन्य ने लिखा, “इसने मेरा दिन बना दिया. मुझे नहीं पता था कि नन्हे हाथी को तरबूज खाते देखना इतना प्यारा होगा.”

VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

ईंट और सीमेंट से बना देसी कूलर बटोर रहा सुर्खियां, इसको देख AC ने भी टेके अपने घुटने, वीडियो हुआ वायरल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel