Viral Video: बच्चे तो खैर बच्चे होते हैं चाहे वो इंसान के हो या जानवरों के. अब वो शरारत नहीं करेंगे तो भला कौन करेगा. बच्चों की मासूमियत हर किसी का मन मोह लेती हैं. जानवरों के बच्चों की बात करें तो हाथी के बच्चे काफी मासूम, शरारती और चुलबुले नजर आते हैं. अक्सर इनकी प्यारी हरकतें कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटे हाथी को पहली बार कीचड़ में खेलते हुए देखा जा रहा है. इस प्यारी सी वीडियो को देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठ रही है.
कीचड़ में मस्ती करता नन्हा हाथी
इंस्टाग्राम हैंडल @new_elephant_home ने यह वीडियो शेयर की है जिसमें लगभग एक महीने के हाथी जिसका नाम रोडटैंग है वह कीचड़ से भरे तालाब में मजे करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोडटैंग अपनी मां के साथ धीरे-धीरे एक कीचड़ वाले गड्ढे की ओर बढ़ता है. जैसे ही वह वहां पहुंचता है और कीचड़ में पहला कदम रखता है उसकी खुशी सातवें आसमान में पहुंच जाती है.
छोटे-छोटे डग भरते हुए वह तुरंत कीचड़ में खेलना शुरू कर देता है. वह कभी छलांग लगाता, तो कभी लोटता है और पूरे शरीर पर कीचड़ लपेट लेता है. एक समय ऐसा आता है जब वो कीचड़ के गड्ढे में फस जाता है और पूरी ताकत से बाहर निकलने की कोशिश करता है. उसकी इन्हीं सब हरकत देख लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों को आई अपने बचपन की याद
इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोडटैंग की मासूमियत और क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. लोग कमेंट में लगातार अपनी खुशी और प्यार जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “ओह माई गॉड! कितना प्यारा है ये!” वहीं दूसरे ने कहा, “इतना सुंदर और मजेदार वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद!” एक और यूजर ने लिखा, “उसे यह बहुत पसंद आया, खासकर उसके छोटे-छोटे पैर हिलाते हुए देखना.” एक यूजर ने लिखा, “एक छोटे हाथी को दुनिया को एक्सप्लोर करते देखना किसी जादू जैसा लगता है खासकर जब वह कीचड़ और मस्ती में डूबा हो.”
Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें
Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे