24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़ भरे तालाब में पहली बार घुसा छोटू हाथी, मां के साथ मस्ती करता देख लोगों को चेहरों पर आई मुस्कान, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लगभग एक महीने के हाथी जिसका नाम रोडटैंग है वह कीचड़ से भरे तालाब में मजे करता हुआ नजर आ रहा है. वह कीचड़ में कभी छलांग लगाता, तो कभी लोटता है और पूरे शरीर पर कीचड़ लपेट लेता है. आप भी देखें वीडियो.

Viral Video: बच्चे तो खैर बच्चे होते हैं चाहे वो इंसान के हो या जानवरों के. अब वो शरारत नहीं करेंगे तो भला कौन करेगा. बच्चों की मासूमियत हर किसी का मन मोह लेती हैं. जानवरों के बच्चों की बात करें तो हाथी के बच्चे काफी मासूम, शरारती और चुलबुले नजर आते हैं. अक्सर इनकी प्यारी हरकतें कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटे हाथी को पहली बार कीचड़ में खेलते हुए देखा जा रहा है. इस प्यारी सी वीडियो को देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठ रही है.

कीचड़ में मस्ती करता नन्हा हाथी 

इंस्टाग्राम हैंडल @new_elephant_home ने यह वीडियो शेयर की है जिसमें लगभग एक महीने के हाथी जिसका नाम रोडटैंग है वह कीचड़ से भरे तालाब में मजे करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोडटैंग अपनी मां के साथ धीरे-धीरे एक कीचड़ वाले गड्ढे की ओर बढ़ता है. जैसे ही वह वहां पहुंचता है और कीचड़ में पहला कदम रखता है उसकी खुशी सातवें आसमान में पहुंच जाती है.

छोटे-छोटे डग भरते हुए वह तुरंत कीचड़ में खेलना शुरू कर देता है. वह कभी छलांग लगाता, तो कभी लोटता है और पूरे शरीर पर कीचड़ लपेट लेता है. एक समय ऐसा आता है जब वो कीचड़ के गड्ढे में फस जाता है और पूरी ताकत से बाहर निकलने की कोशिश करता है. उसकी इन्हीं सब हरकत देख लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों को आई अपने बचपन की याद

इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रोडटैंग की मासूमियत और क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. लोग कमेंट में लगातार अपनी खुशी और प्यार जाहिर कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “ओह माई गॉड! कितना प्यारा है ये!” वहीं दूसरे ने कहा, “इतना सुंदर और मजेदार वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद!” एक और यूजर ने लिखा, “उसे यह बहुत पसंद आया, खासकर उसके छोटे-छोटे पैर हिलाते हुए देखना.” एक यूजर ने लिखा, “एक छोटे हाथी को दुनिया को एक्सप्लोर करते देखना किसी जादू जैसा लगता है खासकर जब वह कीचड़ और मस्ती में डूबा हो.”

Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!

ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें

Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel