Viral Video: हाथिओं के बच्चे काफी शरारती होते हैं मगर उनकी शरारतें भी बड़ी प्यारी होती है. अक्सर उनकी मासूमियत वाली हरकतें लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में छोटे हाथी बारिश और कीचड़ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सेव एलीफेंट फाउंडेशन के फाउंडर लेक चैलर्ट ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे नन्हे हाथी पूरे खुसी के साथ बरसात के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. आइए देखें इस वीडियो को.
कभी चढ़ते… कभी फिसलते…
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में चा बा, प्यी माई और बन मा नाम के छोटे हाथी दिखाई देते हैं. हाथियों का ये ग्रुप बारिश में भीगी मिट्टी में खेलते हुए नजर आते हैं. वे अपनी सूंड हिलाते, कान फड़फड़ाते और कीचड़ भरी जमीन पर लोट-पोट करते हुए खूब आनंद ले रहे हैं. कैप्शन में बताया गया है कि बारिश के कारण जमीन छोटे हाथियों के लिए खेल के मैदान में बदल गई है. एक हाथी कीचड़ वाले पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन फिसलन की वजह से वह दूसरे हाथी के ऊपर गिर जाता है. ऐसा करते देखे जरूर आपके चेहरों कर भी मुस्कान आ जाएगी.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
इस वायरल वीडियो को अब तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनकी बेफिक्री और चंचलपन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दि हैं. यूजर्स की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही है और कई लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया. एक यूजर ने लिखा, “मुझे उन्हें कीचड़ में खेलते देखना बहुत अच्छा लगता है. उन्हें कीचड़ में फिसलना भी बहुत पसंद है. बहुत प्यारा.” एक अन्य ने लिखा, “हैप्पी बेबीज!” एक ने कहा, “अपने दोस्तों के साथ कीचड़ में खेलने से बेहतर कुछ नहीं… जैसा कि ये खुशमिजाज बच्चे बता सकते हैं!” एक अन्य ने कहा, “मुझे उन्हें खेलते देखना बहुत पसंद है – इससे मेरा दिल पिघल जाता है.”
Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!