Viral Video: चीन के छात्रों ने कोला बोतलों और पानी के दबाव की मदद से एक दो-स्टेज रॉकेट तैयार किया, जिसकी सफल लॉन्चिंग और पैराशूट से सुरक्षित लैंडिंग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. भारत में भी इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जहां लोग इसकी तुलना अपने स्कूल के विज्ञान प्रोजेक्ट्स से कर रहे हैं.
छात्रों की तकनीकी समझ, रचनात्मकता और टीमवर्क की मिसाल
@TansuYegen द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को X पर लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है. लोग इसे छात्रों की तकनीकी समझ, रचनात्मकता और टीमवर्क की मिसाल मान रहे हैं, वहीं कुछ मजेदार कमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं. यह प्रयोग STEM शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान विकसित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है.
जैगुआर ने मगरमच्छ को ऐसे दबोचा जैसे बिजली गिरी हो, आया पानी में तूफान
Viral Video: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच दिखा जबरदस्त टकराव, अंत में जो हुआ वो सोचा भी ना होगा
Vivacious Varenya: 20 लाख फॉलोअर्स वाली 10 साल की असमिया लड़की कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन?