24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोबरा के सामने नागिन डांस कर फंसा युवक, Viral Video ने उड़ाये होश

Viral Video Cobra Attack Man: एक युवक ने कोबरा के सामने किया 'नागिन डांस' और फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, देखें वायरल क्लिप की पूरी कहानी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक कोबरा के सामने बेफिक्र होकर ‘नागिन डांस’ करता नजर आता है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कोई व्यक्ति इतनी बड़ी जोखिम क्यों उठाएगा?

क्या हुआ वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि युवक बिना किसी डर के कोबरा के सामने ‘नागिन डांस’ करता है, जैसे सांपों से उसका कोई गहरा रिश्ता हो. एक पल ऐसा भी आता है जब वह कोबरा को हाथ में लेकर अपने गले में लपेट लेता है. इस दुस्साहस का अंजाम भयावह होता है, कोबरा ने युवक को डस लिया. इसके बावजूद युवक डांस करता रहता है, और वीडियो में उसके घायल हाथ की तस्वीर भी सामने आती है.

Viral Video: “सांप के साथ मत खेलो”

यह हैरान करने वाला वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक हैंडल से साझा किया गया है. वीडियो के साथ एक चेतावनी दी गई: “सांप के साथ मत खेलो.” कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 38 हजार बार देखा जा चुका है और इंटरनेट यूजर्स हैरान होकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सांप किसी के दोस्त नहीं होते भाई, जीवन अनमोल है, इसके साथ खिलवाड़ मत करो.” दूसरे ने तंज कसा, “डेढ़ श्याणा बनने का नतीजा.” एक अन्य ने सवाल उठाया कि लोग आखिर कोबरा जैसे खतरनाक सांप के साथ पंगा क्यों लेते हैं.

मनोरंजन के नाम पर जोखिम लेना सही नहीं

इस घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है, लेकिन इससे बड़ा संदेश यह है कि जानवरों के साथ मनोरंजन के नाम पर जोखिम लेना किसी भी तरह से उचित नहीं है. यह वीडियो साफ तौर पर चेतावनी देता है कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है.

WATCH: गजराज ने लड़के को लगायी ऐसी लंघी, बीच बाजार हो गया चित, Viral Video

WATCH: रामायण से निकलकर गिद्धराज जटायु ने दिये सैलानियों को दर्शन, वायरल हो रहा VIDEO

Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel