Viral Video: बारिश का मौसम हरियाली और ताजगी के साथ-साथ जीव-जंतुओं की हलचल भी बढ़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा ने एकसाथ दो बड़े मेंढकों को निगल लिया. लेकिन यह लालच उसके लिए भारी पड़ गया.
क्षमता से अधिक शिकार निगल लिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव के एक हिस्से में मौजूद कोबरा ने दो बड़ेमेंढकों को अपना शिकार बना लिया. भूख इतनी ज्यादा थी कि उसने अपनी क्षमता से अधिक शिकार निगल लिया. कुछ ही देर में कोबरा बेचैन हो गया और अंत में दोनों मेंढकों को वापस उगल दिया.
वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
इस हैरान कर देने वाले दृश्य को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और इंस्टाग्राम पर cobra_lover_suraj नाम के अकाउंट से शेयर किया. हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज के साथ यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:
“भाईसाहब, इसलिए कहते हैं कि जरूरत से ज्यादा नहीं खाना चाहिए”
“लालच में पड़कर कोबरा की हालत खराब हो गई”
“ज्यादा लालच बुरी बला है!”
क्या सीख मिलती है इस वीडियो से?
यह वीडियो न सिर्फ एक रोमांचक दृश्य दिखाता है, बल्कि यह एक गहरी सीख भी देता है- लालच कभी भी अच्छा परिणाम नहीं देता. कोबरा की हालत देखकर यही कहा जा सकता है कि प्रकृति भी हमें संतुलन बनाये रखने की सीख देती है.
कोबरा के सामने नागिन डांस कर फंसा युवक, Viral Video ने उड़ाये होश