Painter Dog Viral Video: हम बचपन से पेंटिंग करना शुरू करते हैं लेकिन इसमें कुछ ही लोग महारथी बन पाते हैं. रंगों से सफेद कागज पर खूबसूरती बिखेरने की कला हर किसी में नहीं होती. यह हुनर सिर्फ एक सच्चे कलाकार के पास होता है. इंसानों में भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पेंटिंग नहीं आती, तो क्या आप यकीन करेंगे कि एक जानवर भी पेंटिंग कर सकता है?
दाली बनाती है खूबसूरत पेंटिंग्स
हैदराबाद के मणिकोंडा में रहने वाली दो साल की लैब्राडोर ‘दाली’ इन दिनों अपनी पेंटिंग स्किल्स को लेकर चर्चा में है. यह क्यूट डॉगी देश की पहली ऐसी पेट आर्टिस्ट बन गई है जो वॉटरकलर से पेंटिंग बनाती है. दाली नाम की इस डॉगी का पेंटिंग बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने मुंह में ब्रश पकड़कर एब्स्ट्रैक्ट वॉटरकलर आर्ट तैयार करती दिख रही है. डॉगी के मालिक का कहना है कि दाली ने कभी पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. वह केवल रंगों के साथ खेलने में रुचि रखती है और उसी दौरान उसकी पेंटिंग्स बन जाती हैं. अब तक वह 37 से ज्यादा एब्स्ट्रैक्ट वॉटरकलर पेंटिंग्स बना चुकी है.
Viral Video: देखें वीडियो
आर्ट एग्जिबिशन में डिस्प्ले होगी दाली की पेंटिंग्स
जब दाली ने अपने मालिक को पेंटिंग करते देखा तो उसके भीतर भी पेंटिंग करने की लहर दौड़ गई. एक दिन उसने खुद ही ब्रश को मुंह में पकड़कर रंगों से खेलना शुरू कर दिया. अब दाली की बनाई तस्वीरों को पहली बार एक आर्ट एग्जिबिशन में पेश किया जा रहा है. दाली की पेंटिंग्स को एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की की तरह डिस्प्ले किया जाएगा.
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ