Viral Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक जगुआर को पानी में घुसकर मगरमच्छ का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य इतना रोमांचक है कि इसे देखकर हर कोई जंगल की असली ताकत को महसूस कर सकता है.
मगरमच्छ को संभलने का मौका तक नहीं मिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में एक मगरमच्छ अपने शिकार का आनंद ले रहा होता है. तभी जगुआर एक झटके में पानी में उतरता है और मगरमच्छ के पास पहुंचकर अचानक उस पर हमला कर देता है. उसकी फुर्ती और ताकत इतनी जबरदस्त है कि मगरमच्छ को संभलने का मौका तक नहीं मिलता. कुछ ही पलों में जगुआर उसे पानी में घसीट लेता है और अपने जबड़े में दबोचकर बाहर ले आता है.
प्रकृति की क्रूरता की मिसाल है ये वीडियो
यह वीडियो journey_with_jaguars नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है और अब तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है. वन्यजीव प्रेमियों के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.यूजर्स का रिएक्शन इस वीडियो पर बेहद दिलचस्प रहा. एक ने लिखा कि प्रकृति की क्रूरता की मिसाल है ये वीडियो, हैरत में डालने वाला. दूसरे यूजर का कहना था कि जगुआर तो वाकई जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी है. वहीं, एक तीसरा यूजर हैरानी जताते हुए बोला, जगुआर ऐसा शिकार करेगा, ये तो कभी सोचा भी नहीं था.
वीडियो यहां देखिए
Viral Video: पत्नी ने पतिदेव से मेहंदी लगवाने की कर डाली डिमांड, डिजाइन देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
WATCH: आंटियों का देसी जुगाड़ मचा रहा धमाल, सोशल मीडिया पर छाया दुपट्टा वर्कआउट
WATCH: सावन में भोले बाबा को प्रसन्न करने सड़क पर कांवड़ ले जाते दिखे लंकेश रावण, देखें Viral Video