24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां

Viral Video: झांसी में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब एक कूलर को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब दूल्हे पक्ष के कुछ मेहमान उस कूलर के सामने जाकर बैठ गए, जो विशेष रूप से दूल्हा-दुल्हन के लिए लगाया गया था.

Viral Video: भारत में कहीं शादी हो और परिवारों के बीच विवाद ना हो ऐसा हो नहीं सकता. शादी-ब्याह में अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर बहस हो जाते हैं. लेकिन कभी कभी ये बहस इतने बढ़ जाते हैं कि यह मारपीट का रूप ले लेते हैं. कुछ ऐसा ही घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की एक शादी में हुआ, जहां पंडाल में लगे कूलर की हवा न मिलने पर विवाद छिड़ गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या था पूरा मामला 

सोशल मीडिया पोस्टों के मुताबिक, झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब जयमाला रस्म के बाद बाराती फोटो खिंचवाने लगे. गर्मी ज्यादा होने के कारण दूल्हे पक्ष के कुछ लोग मंच के पास रखे कूलर के सामने बैठ गए, जो कथित तौर पर दूल्हा-दुल्हन के लिए लगाया गया था. जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए उन्हें स्थान बदलने को कहा, तो बारातियों ने इसे अपमानजनक समझ लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और देखते ही देखते शादी का पंडाल युद्ध के मैदान में बदल गया.

बताया जा रहा है कि दूल्हे पक्ष का समर्थन करने वाले कुछ स्थानीय युवक भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट में शामिल हो गए. मारपीट के दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंकने लगे. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई लोग कुर्सियों के अलावा टैंट के बर्तन भी एक दूसरे के ऊपर फेंक रहे हैं.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस हरकत पर नराजगी दिखाई तो वहीं कुछ ने घटना का मजाक उड़ाया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कूलर के लिए लात और घूंसे चले, अगर AC होता तो क्या होता भाई.’ दूसरे ने कहा, ‘कैसे-कैसे लोग हैं.’ एक ने बड़ा ही कमाल की बात कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसलिए शादी सर्दियों में करें.’

यह भी पढ़ें: ‘Wash Your Face Like a Man’ ट्रेंड सोशल मीडिया में वायरल, क्या चीज है ये?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel