Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं तो दिल को छू लेती हैं. ऐसी ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो भारतीय पारिवारिक मूल्यों की सुंदर झलक पेश करता है. वीडियो में एक नन्ही बच्ची केक पर लगी मोमबत्ती को पूजा का दीया समझ लेती है. वह उसके सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाती है और पूरी श्रद्धा से आरती लेने लगती है. पास बैठी एक बुजुर्ग महिला पहले तो हैरान हो जाती हैं, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बच्ची को सच में कैंडल से आरती दे देती हैं.
नन्ही बच्ची ने मोमबत्ती को समझा पूजा का दिया
यह प्यारा वीडियो Instagram यूजर theayraadiariess ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मासूम बच्ची को केक पर जल रही मोमबत्ती को दीपक समझकर आरती करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला सोफे पर बैठी हुए रहती है. जब महिला देखती है कि बच्ची मोमबत्ती के सामने हाथ जोड़ रही है तो पहले हैरान हो जाती है, लेकिन फिर वह भी बच्ची की भावना को समझते हुए मोमबत्ती से उसे आरती दे देती हैं. लोग इस मासूमियत और भारतीय परंपरा की झलक से बेहद प्रभावित नजर आ रहे हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 57 करोड़ यूजर्स देख चुके हैं. अब तक इस वीडियो को 20 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से बच्ची के संस्कारों से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “शुद्ध मासूमियत और गहराई से भरे संस्कार, जो आजकल दुर्लभ हो चले हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “संस्कार उम्र से बड़े है इनके.” तीसरे ने कमेंट किया “एक ऐसी दुनिया में जहां हर कोई पश्चिमी संस्कृति को अपना रहा है, कोई न कोई अभी भी हमारी संस्कृति सिखा रहा है.”
Viral Video: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच दिखा जबरदस्त टकराव, अंत में जो हुआ वो सोचा भी ना होगा