24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदमी सड़क पर ई-रिक्शा चलाता दिख रहा है. वह ई-रिक्शा पर बेहद जोखिम भरा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देखने के बाद आप भी कुछ क्षणों के लिए दंग रह जाएंगे. आइए देखते हैं इस वीडियो को.

Viral Video: सड़क पर गाड़ी चलाना एक बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है. इसलिए जब भी हम गाड़ी लेकर निकलते हैं तो आंखें और कान दोनों खोल कर ड्राइव करते हैं. एक छोटी सी गलती भारी नुकसान पहुंचा सकती है. इसके बावजूद कुछ लोग स्टंट करने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी ई-रिक्शा को अनोखे अंदाज में चलाता दिख रहा है. इस नजारे को देखकर लोग काफी हैरान हैं. आइए देखते हैं इस वीडियो को.

ई-रिक्शा बना डाला हवाई जहाज  

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी में ओपन रूफ का आनंद लेता नजर आ रहा है. वह तेज रफ्तार में लेटकर बड़ी आसानी से रिक्शा चलाता दिख रहा है. जिस तरह से वह गाड़ी चला रहा है उससे ऐसा लग रह है जैसे उसके लिए ये डेली का काम हो. इसे देखकर लोग चौंक रहे हैं क्योंकि वह न तो हेलमेट पहने है, न सीट बेल्ट लगाए है, फिर भी बिना डरे रिक्शा को शानदार तरीके से संभाल रहा है.

हैरानी इस बात की है कि हाईवे पर इतनी स्पीड में होने के बावजूद उसके चेहरे पर ज़रा भी घबराहट या डर नहीं झलक रहा. इस वीडियो पर मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं कुछ लोग उसके स्टाइल को पसंद कर रहे हैं, जबकि कई इसे बेहद जोखिम भरा बता रहे हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो को एक्स पर @itsmanish80 अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह व्यक्ति न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की भी जान जोखिम में डाल रहा है. वहीं किसी ने कहा कि यह बस दिखावा कर रहा है और आगे जाकर परेशानी में फंस सकता है. एक अन्य ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ऐसे लोगों का चालान काटकर उनका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए.

खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो

Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”

हाथी के साथ बस फोटो क्लिक करवाने गई थी लड़की, तभी उसने सूंड से किया कुछ ऐसा कि लोग बोले Awww…

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel