सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र का एक युवक चलती कार से जबरदस्त स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ सेकेंड के लिए ये स्टंट भले ही फिल्मी लगे, लेकिन इसका अंजाम ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाईवे पर चलती कार से बाहर निकलकर बोनट पर चढ़ जाता है और पोज करता है, जैसे कोई एक्शन सीन शूट हो रहा हो. पीछे से ट्रैफिक चल रहा है और सामने भी गाड़ियां हैं, लेकिन युवक को कोई परवाह नहीं. यह स्टंट किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि रील बनाने के लिए किया गया था.
स्टंट का क्या अंजाम हुआ?
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के किसी हाईवे पर हुई है. वीडियो में कार का नंबर प्लेट भी साफ दिख रहा है. पुलिस ने गाड़ी और युवक की पहचान कर ली है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. अब युवक पर लापरवाही से वाहन चलाने, सड़क पर जान जोखिम में डालने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?
वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
किसी ने इसे “पब्लिसिटी स्टंट” बताया, तो किसी ने कहा कि “ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए जान जोखिम में डालना बेवकूफी है.
पुलिस की चेतावनी
महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर स्टंट करने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी को चेतावनी दी गई है कि सड़कें रील बनाने की जगह नहीं हैं.
जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी समझदारी नहीं
सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई वायरल होने की दौड़ में लगा है, लेकिन इस चक्कर में जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है. महाराष्ट्र की इस घटना से सबक लेना जरूरी है कि सड़कें स्टंट शो के लिए नहीं, आम लोगों की सुरक्षा के लिए होती हैं.
अगर आप भी इस तरह का कोई स्टंट वीडियो देख रहे हैं, तो उसे रिपोर्ट करें और जागरूकता फैलाएं.
बारिश में मोबाइल बहा तो फूट-फूटकर रो पड़ा युवक! जयपुर के वायरल वीडियो ने देश को भावुक कर दिया
Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत