CSK Fan Viral Video: गुवाहाटी की 19 वर्षीय आर्यप्रिया भुइयां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान तब वायरल हो गई, जब एमएस धोनी के आउट होने पर उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और आर्यप्रिया नई मीम टेम्पलेट का चेहरा बन गई. कुछ ही दिनों में उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 800 से बढ़कर 3 लाख से अधिक हो गए. इसके साथ ही उन्हें स्विगी और यस मैडम जैसी कंपनियों से ब्रांड डील भी मिलने लगी है.
CSK Fan Viral Video: Swiggy और YesMadam के साथ हुआ कोलैब
इंस्टाग्राम पर आर्यप्रिय ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्विगी इंस्टामार्ट के साथ एक प्रोजेक्ट पर कोलैबरेट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “कोलैब फॉर अ रीजन.” वहीं, एक अन्य वीडियो में वह एक और बड़ी ब्रांड ‘यस मैडम’ के साथ सहयोग करती दिख रही हैं. इस वीडियो में एक ओवरले टेक्स्ट लिखा है, “जब धोनी आउट हुए तो मुझे दुख हुआ, लेकिन फिर मुझे ‘यस मैडम’ से फ्री कोरियन क्लीनअप मिला.” आर्यप्रिय ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “उप्स से हैप्पी मोमेंट तक, धन्यवाद YesMadam.”
CSK Fan Viral Video: सोशल मीडिया की सक्ति है अपरंपार
वायरल होने से पहले आर्यप्रिय सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं थीं और उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1,000 से भी कम फॉलोअर्स थे. वह कभी-कभी अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करती थीं, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि उनकी पोस्ट को इतना ज्यादा ध्यान मिलेगा. हालांकि, एक वायरल वीडियो के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक 800 से बढ़कर 3.81 लाख तक पहुंच गई.
हालांकि शुरुआत में यह ध्यान उन्हें थोड़ा असहज लगा, लेकिन उनके दोस्त और परिवार इस नए अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित और सहयोगी रहे. उन्होंने माना कि यह सबकुछ थोड़ा भारी जरूर था, लेकिन दोस्तों ने उन्हें खूब प्रोत्साहित किया और परिवार इस अचानक मिली लोकप्रियता और प्यार से बेहद खुश है.
यह भी पढ़े: VIRAL: सोशल मीडिया पर छाया हुलुलुलु गाना कहां से आया? क्या है गुजरात कनेक्शन?