Viral video: सोशल मीडिया आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. कभी कोई देसी जुगाड़ का वीडियो चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी की अजीब हरकत सुर्खियों बटोर रही होती है. इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा तक पकड़ लिया है . इस वीडियो में एक स्कूटी बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए तारों पर झूलती हुई दिखाई देती है. यह नजारा इतना अनोखा था कि लोगों ने मजाक में कहा, “ये काम तो किसी पापा की परी का ही लग रहा है.” आज हम आपको इसी वायरल वीडियो की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं
स्कूटी का Aeroplane Mode हुआ ऑन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटी ऊंची बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए तारों में अटकी हुई नजर आ रही है. यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर यह स्कूटी वहां पहुंची कैसे. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया नजरिए से देखा, जबकि कईयों ने इसे खतरनाक बताया.
वीडियो में यह कहीं से पता नहीं चल पाया कि आखिर ये स्कूटी बिल्डिंग से कैसे जा लटकी. कई लोग इसे मजाक में “पापा की परी” का ताजा कारनामा कह रहे हैं. संभव है कि स्कूटी को क्रेन की मदद से ऊपर ले जाने का प्रयास किया गया हो या फिर किसी फिल्म का सीन शूट किया जा रहा हो. कारण चाहे जो भी हो इस झूलते स्कूटी ने सोशल मीडिया पर लोगों की खूब दिलचस्पी बटोरी है.
Viral Video: देखें वीडियो
लोग तेजी से कर रहे शेयर
सोशल मीडिया पर ‘पापा की परी’ टैग के साथ अक्सर ऐसी लड़कियों के वीडियो वायरल होती हैं जो स्कूटी या बाइक चलाते समय कुछ अजीबो-गरीब हरकत कर देती हैं. कभी स्कूटी लड़खड़ाती नजर आती है, तो कभी किसी राहगीर को टक्कर मारती दिखती हैं या फिर ब्रेक लगाने के लिए पैरों का सहारा लेती हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. अब साफ तौर पर तो नहीं कहा जा सकता कि यह काम किसी लड़की का हो पर लोग इस लाइन का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.
खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”