Viral Video: शेर को वैसे ‘जंगल का राजा’ कहा जाता है, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने साबित कर दिया कि रानी के आगे राजा भी कभी-कभी बेबस नजर आ सकता है. यह क्लिप जंगल की है, जिसे कार में सवार कुछ पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस जगह और समय का है. लेकिन इस नजारे को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को पति-पत्नी के रिश्ते की झलक जरूर नजर आने लगी है. आखिर क्यों? इसका जवाब शायद आपको वीडियो देखने के बाद खुद ही मिल जाएगा. आइए देखते हैं इस वीडियो को…
शेरनी के आगे निकल गयी शेर की हवा
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में सड़क किनारे एक गड्ढा है. अचानक, उसी गड्ढे से एक शेर उल्टा दौड़ता हुआ बाहर निकलता है. दरअसल, वह एक शेरनी के गुस्से से बचने की कोशिश कर रहा होता है. लेकिन शेरनी गुस्से में दहाड़ते हुए उसका पीछा करती है और उस पर बार-बार हमला करने लगती है.
शेरनी का गुस्सा इतना तेज होता है कि वह शेर को जमीन पर पटक देती है. शेर खुद को किसी तरह बचाने की कोशिश करता है, लेकिन इस दौरान वह जिस तरह से शेरनी की ओर देखता है, वह नजारा कार में बैठकर वीडियो बना रहे लोगों को इतना मजेदार लगता है कि वे हंसने लगते हैं.
Viral Video: देखें वीडियो
लाखों लोगों ने देखा ये वीडियो
‘उसका हैरान चेहरा’ कैप्शन के साथ यह वीडियो @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से 3 जुलाई को शेयर किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 92 लाख बार देखा जा चुका है और इसे 1 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. इसके अलावा, 9 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी देखें: कोबरा के सामने नागिन डांस कर फंसा युवक, Viral Video ने उड़ाये होश
यह भी देखें: Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसें