23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: छत पर सोए मजदूर के पास आ पंहुचा शेर, पहले देखा फिर सूंघा और जो अंत में हुआ उसे देख सन्न रह गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दो बब्बर शेर एक अधूरी बनी बिल्डिंग की छत पर चढ़ जाते हैं और वहां एक सोए हुए मजदूर के पास जा खड़े होते हैं.

Viral Video: सोच कर देखिए अगर आप गहरी नींद में छत पर सो रहे हों और अचानक दो शेर आपके करीब आ जाएं तो क्या हाल होगा. कुछ सेकंड के लिए आपकी धड़कने रुक जाएंगी और आस पास क्या हो रहा है, न तो कुछ सुनाई देगा और न ही कुछ दिखाई. कुछ ऐसा ही घटना गुजरात के अमरेली जिले में सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक अधूरी बनी बिल्डिंग की छत पर सो रहे मजदूरों के पास दो शेर आ गए. यह पूरी घटना किसी सीसीटीवी या मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं वीडियो

सोते हुए मजदूर के पास आ धमका शेर 

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ मजदूर एक छत पर चैन से सो रहे हैं. वहीं, एक मजदूर बैठा हुआ नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में वह भी सो जाता है. इसी दौरान एक शेर नीचे से बिल्डिंग के छत पर जाता दिखाई देता है और दूसरा शेर वहां लगे बांस के सहारे बिल्डिंग की छत पर चढ़ जाता है. कुछ देर में ही उनमें से एक शेर छत के चक्कर लगता है और कुछ देर बाद वहां सोए हुए एक मजदूर के पास पहुंचता है और उसे सूंघता है.

चौकाने वाली बात यह रही कि शेर ने मजदूर पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया लेकिन वीडियो में दीखता है कि उसी समय शेर उस सोए हुए मजदूर पर अपना एक पैर रखने जा रहा होता है. कुछ की देर में उस मजदूर की आंखें खुलती है और उस शेर पर नजर पड़ती है. शेर को देख मजदूर डर जाता है और वहां से भागता हुआ नजर आता है.

Viral Video: देखें वीडियो

वीडियो देख सन्न हुए लोग 

इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि शेरों ने इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. फिल्मी सीन जैसा नजर आने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे इंसान और जानवर के बीच अद्भुत तालमेल बता रहा है, तो कुछ लोग इसे AI से बना हुआ वीडियो मान रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि यह घटना गुजरात के अमरेली जिले के धारी क्षेत्र की है, जो गिर जंगल के पास है.

यह भी देखें: Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसे

यह भी देखें: Viral Video: भाई किस्मत हो तो ऐसी! शिकार के ताक में बैठा था मगरमच्छ लेकिन मौत के मुंह से यूं बच निकला जेब्रा

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel