Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सिर पर गैस सिलेंडर और पानी की टंकी रखकर और चश्मा पहले मजे से डांस करती दिख रही है. इतना भार सिर पर लेकर जिस आत्मविश्वास और ताल में वह नाचती है, वो देखकर लोग दंग रह गए हैं.
यह वीडियो एक गांव के बैकग्राउंड में शूट किया गया लगता है और इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है. महिला जिस सहजता से सिर पर भारी चीजों का संतुलन बनाकर नाचती है, वह उसकी फिटनेस और प्रैक्टिस दोनों का सबूत देता है.
ये महिला ताे सुपरवुमन है!
वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं- “सच में, ये महिला सुपरवुमन है!” तो किसी ने मजाक में लिखा, “ये तो शादी में डीजे का लोड भी अकेले उठा लेंगी.” वहीं, एक ने कमेंट में लिखा- “इन्होंने तो सारा घर सिर पर उठा लिया.” एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया- “ऐसा वीडियो आज तक नहीं देखा था.” यह वीडियो ना सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि ग्रामीण भारत की अद्भुत प्रतिभा और ताकत को भी दर्शाता है.
Viral Video: घर में घुस आया सांप, पालतू कुत्ते ने 1 वार कर उसे 2 टुकड़ों में तोड़ डाला!
Viral Video: लड़कियों को बाइक चलाने का ज्ञान दे रही थी दीदी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हंसी नहीं रुकेगी
ई-रिक्शा पर बैठ बंदा ले रहा था हवाई जहाज का मजा, वीडियो देख लोगों की कांप गयी आत्मा, आप भी देखें
Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे