24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: लड़कियों को बाइक चलाने का ज्ञान दे रही थी दीदी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हंसी नहीं रुकेगी

Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला बाइक चलाना सिखाते हुए गिर जाती है, लेकिन उसका आत्मविश्वास और संदेश लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को जहां कुछ ने फनी बताया, वहीं कई यूजर्स ने इसे सीखने की कोशिश और हौसले की मिसाल कहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में बना हुआ है.

Viral Video Girl Bike Ride: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लड़कियों को बाइक चलाने के टिप्स देती नजर आ रही है. लेकिन जैसे ही लड़की बाइक स्टार्ट करती है, वह अचानक बैलेंस खो देती है और बाइक समेत गिर पड़तीहै. किसी ने इस सीन को कैमरे में रिकॉर्ड कर इसका वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया है. यह नजारा देख-देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में एक महिला सुपरबाइक के सामने खड़ी होकर कहती है कि बाइक चलाना एक जरूरी लाइफ स्किल है और यह मशीन कभी जेंडर नहीं पूछती. लेकिन जैसे ही वह बाइक पर बैठती है, वह तुरंत गिर जाती है. वीडियो यहीं कट हो जाता है और बैकग्राउंड म्यूजिक का टोन भी बदल जाता है.

यह वीडियो Instagram पर __titan_force ने शेयर किया है. कुछ लोग इसे प्रेरणादायक मानते हुए कह रहे हैं कि गिरना भी सीखने का हिस्सा है, जबकि कई यूजर्स इसे रील बनाम रियलिटी का उदाहरण बताकर मजाक बना रहे हैं. कमेंट्स में किसी ने लिखा कि “दीदी पहले खुद सीखो फिर ज्ञान दो”, तो किसी ने इसे सड़क दुर्घटनाओं की जड़ बताया. नतीजा: वीडियो ने सोशल मीडिया पर मजेदार बहस और मीम्स को जन्म दे दिया है.

Viral Video: फेयरवेल पार्टी में लड़की ने Uyi Amma गाने पर किया गजब डांस, स्टेप्स और मूव्स से इंटरनेट पर काटा बवाल

Viral Video: बिल्ली के रास्ता काटते ही हुआ हादसा, 4 स्कूटी आपस में टकराईं, देखनेवालों के उड़े होश

Viral Video: मच्छरदानी से मोबाइल टांगकर बनाया स्मार्ट स्टैंड, देसी जुगाड़ देख लोटपोट हो जाएंगे

Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत

Viral Video: मराठी विवाद के बीच ‘ताऊ’ का रौब! नासिक के बंदे से कहा- “हरियाणवी में बोल… और फिर!”

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel