Table of Contents
Virat Kohli Anushka Sharma Tally Counter Ring: सोशल मीडिया पर इन दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों की उंगलियों में एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक रिंग नजर आ रही है.
यह तस्वीर उस समय की बतायी जा रही है, जब यह सेलिब्रिटी कपल प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचा था. तब महाराज के प्रवचन सुनने के दौरान विराट-अनुष्का यह इलेक्ट्राॅनिक रिंग पहने नजर आये.
लोगों के बीच चर्चा है कि यह रिंग कोई फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक खास डिजिटल टैली काउंटर है, जिसे भक्ति या जाप गिनने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्या है डिजिटल टैली काउंटर रिंग?
यह एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो अंगूठी की तरह पहनने योग्य होता है. इसमें एक बटन होता है, जिसे हर बार क्लिक करने पर एक गिनती जुड़तीहै. यह खासतौर पर जप, ध्यान या मंत्रों की संख्या रिकॉर्ड करने के लिए बनाया गया है.
उंगलियों में पहना जानेवाला इस खास डिवाइस को साधना या भक्ति क्रिया के दौरान उपयोग किया जाता है. यह बैटरी से चलता है और कई दिनों तक काम करता है. इसमें एक एलईडी डिस्प्ले होता है, जिसमें काउंटिंग दिखाई देती है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्रेमानंद महाराज के प्रवचन में विराट-अनुष्का की मौजूदगी
इस तस्वीर को लेकर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे विराट और अनुष्का की आध्यात्मिक रुचि का प्रतीक मान रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे लेकर यह भी पूछ रहे हैं कि क्या यह कोई नई फिटनेस या टेक्नोलॉजी डिवाइस है?
लेकिन असल में यह डिवाइस भारत में इस्कॉन सहित कई मंदिरों और बहुत से धार्मिक आयोजनों में उपयोग की जाती है और बाजार में ₹100 से ₹300 की रेंज में आसानी से मिल जाती है.
अध्यात्म की ओर बढ़ा सेलिब्रिटी कपल
विराट कोहली इन दिनों खबरों में छाये हुए हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह सेलिब्रिटी कपल अब अध्यात्म की ओर बढ़ चुका है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इससे पहले भी अपनी बेटी के साथ वृन्दावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मंगलवार को उन्होंने पहली बार दर्शन किया.
विराट कोहली मंगलवार सुबह 7.20 बजे वृंदावन पहुंचे पहुंचे. उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट वार्तालाप की. दोनों 2 घंटे 20 मिनट केली कुंज आश्रम में रहे. इसके बाद 9.40 बजे वहां से प्रस्थान किया.
यह भी पढ़ें: AC चलाने पर ज्यादा आ रहा है बिल? बस कर लें ये काम, नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ E-Passport, पहचान और सुरक्षा होगी अब दुगनी, जानिए मौजूदा पासपोर्ट से कितना है अलग