24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo T4 Lite: मात्र 10 हजार के अंदर वीवो ने उतारा 6000mAh बैटरी वाला फोन, जानें फीचर्स और कीमत

वीवो ने भारत में अपना अब तक का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसकी बिक्री 2 जुलाई से Flipkart, Vivo India की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी.

Vivo T4 Lite Launched: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. यह नया मॉडल देश में पहले से मौजूद Vivo T4 Ultra 5G, T4 5G और T4x 5G स्मार्टफोन्स की सीरीज में शामिल हो गया है. कंपनी का यह अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है जिसे खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो बजट सेगमेंट में स्टाइलिश डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी की तलाश में हैं. आइए जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.

Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स

यह फोन 6.74 इंच के HD LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है.

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे Micro SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: Oppo K13x: 15 हजार के अंदर लॉन्च हुआ ओप्पो का 5G फोन, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

कैमरे की बात करें तो Vivo T4 Lite 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.फोन की सबसे खास बात है इसकी 6000mAh की दमदार बैटरी जो 15W USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Vivo T4 Lite 5G की कीमत 

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा. टॉप वेरिएंट, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है. यह स्मार्टफोन 2 जुलाई से Flipkart, Vivo India की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: Apple का अगला कमाल, iPhone 17 सीरीज में मिलेंगे ये 5 जबरदस्त अपडेट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel