23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vivo V60 5G की लॉन्च डेट का खुलासा! फीचर्स और कीमत जानकर बोल उठेंगे– क्या बात है!

अगर आप Vivo लवर हैं, तो फिर तैयार हो जाइए. जल्द ही भारत में Vivo का नया मॉडल Vivo V60 5G लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग मॉडल के लॉन्च डेट से लेकर उसके फीचर्स तक का खुलासा कर दिया है. 6500mAh बैटरी वाला Vivo का यह नया मॉडल सबसे पतला फोन होने वाला है. यहां जानिए इसके फीचर्स और क्या होगी इसकी कीमत.

Vivo V50 5G के बाद कंपनी इस सीरीज में एक नया मॉडल Vivo V60 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Vivo अपना नया मॉडल Vivo V60 5G जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है. मॉडल के लॉन्च डेट की घोषणा भी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है. इसके साथ ही Vivo ने Vivo V60 5G मॉडल के डिजाइन, कलर और वेरिएंट से लेकर मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा कर दिया है. Vivo V60 5G कई धांसू AI फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है. चलिए जानते हैं फिर कब होने वाला है लॉन्च और क्या होंगे इसमें फीचर्स.

यह भी पढ़ें: Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

इस दिन होगा Vivo V60 5G लॉन्च

भारत में Vivo V60 5G को कंपनी 12 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. अपने ऑफिशियल साइट के साथ-साथ कंपनी इसे ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने वाली है. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक वेबपेज भी लाइव कर दिया गया है. जहां फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है.

Vivo V60 5G की ये हो सकती है कीमत

Vivo ने फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी ने V50 को 35 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया था. ऐसे में इस बार कंपनी Vivo V60 को 37 से 40 हजार रुपये तक के बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है.

Vivo V60 5G का ऐसा होगा डिजाइन

Vivo ने खुलासा किया है कि, अपकमिंग मॉडल Vivo V60 5G प्रीमियम और अट्रैक्टिव कलर ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू में लॉन्च होने वाला है. इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा. धूल-पानी से प्रोटेक्शन के लिए मॉडल IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होगा. फोन में कैमरा वर्टिकल शेप में होगा. मॉडल में एआई कैप्शन और एआई स्मार्ट कॉल असिस्टेंट के साथ Google Gemini फीचर्स होंगे.

Vivo V60 5G का कैमरा सेटअप

Vivo V60 5G के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें Zeiss OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX766 का प्राइमरी कैमरा और 50MP Sony IMX882 का टेलीफोटो लेंस होगा. इसके अलावा एक अल्ट्रावाइड लेंस भी होगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही AI Magic Move जैसे AI फीचर्स के साथ स्टेज और चार सीज़न पोर्ट्रेट मोड जैसी फोटोग्राफी फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे.

Vivo V60 5G में प्रोसेसर और बैटरी

Vivo V50 के मुकाबले Vivo V60 5G में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलेगी. V60 5G में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट मिलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है. वहीं, फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो V50 के मुकाबले ज्यादा दमदार है.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel