23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय बाजारों में हुई Vivo Y400 Pro की एंट्री, 5500mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जानें कीमत

Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आया है. इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा शामिल है. यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. आइए जानें इस फोन की कीमत.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया Y सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. यह मिड-रेंज स्मार्टफोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले, AI फीचर्स, डुअल कैमरा सेटअप और पतले डिजाइन के साथ बड़ी बैटरी जैसी खासियतों से लैस है. फोन की मोटाई केवल 7.49mm है. यह स्मार्टफोन 27 जून 2025 से Flipkart, Amazon, Vivo India ई-स्टोर और रिटेल चैनल पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं  इस फोन से जुड़ी इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य जरूरी जानकारियां.

Vivo Y400 Pro के फीचर्स 

यह फोन 6.77 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है जो इसे बेहद शार्प और क्लियर बनाती है.

यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा नया बजट वाला स्मार्टफोन, डिजाइन से लेकर कीमत हुई लीक

फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है जिसे Mali G615 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह डिवाइस 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित FunTouch OS 15 पर काम करता है.

यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

Vivo Y400 Pro की कीमत

Vivo Y400 Pro को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Realme, Vivo को टक्कर देने आ गया iQOO Z10 Lite 5G, सिर्फ ₹9,999 में मिलेगी 6000mAh की बैटरी

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel