Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक दौड़ते हुए हाथी के पास पहुंचता है, जो बाजार के बीच से गुजर रहा होता है. हाथी पर कुछ लोग सवार होते हैं, और युवक हाथी पर बैठे व्यक्ति को कोई सामान देने की कोशिश करता है. जैसे ही वह हाथी के पिछले पैरों के पास जाता है, गजराज अपने पैर को हल्के से हिलाता है, जिससे युवक सीधे जमीन पर गिर जाता है.
इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल
गनीमत रही कि युवक तुरंत उठकर एक तरफ हट गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हुई, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तनवीर और सिद्दीकी के हैंडल से पोस्ट हुआ है. वीडियो को 43 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 1.89 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करनेवालों ने इसे “दर्दनाक लेकिन हास्यपूर्ण” बताया है.
हाथियों की ताकत और सावधानी
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि हाथियों के पास जाना जोखिम भरा हो सकता है, भले ही वो प्रशिक्षित ही हों. हल्की सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है.
WATCH: रामायण से निकलकर गिद्धराज जटायु ने दिये सैलानियों को दर्शन, वायरल हो रहा VIDEO