Mahila Sipahi Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की एक महिला सिपाही वर्दी में थाना परिसर के अंदर खड़ी होकर ‘हम हैं बिहारी, थोड़ालिम्मिट में रहिएगा…’ गाने पर लिप्सिंग करती नजर आ रही है. यह वीडियो मात्र 17 सेकेंड का है, लेकिन इसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है.
क्या है वीडियो में? वीडियो में महिला सिपाही की वर्दी पर ‘आरती’ नाम लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में थाना परिसर भी स्पष्ट रूप से नजर आता है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस थाने में शूट किया गया है. वीडियो में सिपाही मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं और धमकी भरे अंदाज में गाने पर अभिनय कर रही हैं.
₹12,000 की नौकरी में महिलाओं के लिए चुन्नी-पिन अनिवार्य! कंपनी के ड्रेस कोड पर सोशल मीडिया में बवाल
WATCH: आंखों की देखभाल या सोशल मीडिया स्टंट? डॉक्टर बोले- Urine Eye Wash का यह ट्रेंड खतरनाक
अनुशासनहीनता पर सवाल : इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे बिहार पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करने लगे हैं. कई यूजर्स ने पुलिस विभाग की अनुशासनहीनता पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि क्या वर्दी में इस तरह की ‘रीलगिरी’ स्वीकार्य है?
प्रशासन की प्रतिक्रिया : फिलहाल पुलिस प्रशासन यह जांच कर रहा है कि यह वीडियो किस थाने में और कब बनाया गया. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस वीडियो के लिए विभागीय कार्रवाई की आवश्यकता है.
सोशल मीडिया पर बहस : इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक नयी बहस को जन्म दिया है- क्या सरकारी परिसरों में इस तरह के रील बनाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है? क्या वर्दी में रहते हुए इस तरह की गतिविधियां पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं?
AI में भी है दिल! बबलू बंदर के व्लॉग्स में छिपा इमोशन और मजा, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
मुंबई की बारिश सह न पाया मुकेश अंबानी का एंटीलिया? टारपोलिन से ढंकी तस्वीर हो रही वायरल, सच क्या है?